Bollywood’s most expensive houses– बॉलीवुड ग्लैमर और फेम का दूसरा नाम हैं। जितना फेम और ग्लैमर इसमे हैं उतना ही पैसा भी हैं। लोग अक्सर बॉलीवुड सिलेब्स के लाइफस्टाइल को देखना और उसके बारे में जानना पसंद करते हैं।
बात करे बॉलीवुड ऐक्टर्स के लाइफस्टाइल की तो वह काफी शानदार और रॉयल हैं। बॉलीवुड ऐक्टर्स अपनी फिल्मो के साथ साथ अपने घर और गाड़ियों की वजह से भी लोगो के बीच चर्चा में बने रहते हैं। यह हैं ऐसे ऐक्टर्स जो हैं बॉलीवुड में सबसे महंगे घर के मालिक,
1. Shahrukh khan – बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ना केवल अपनी फिल्मो के कारण बल्कि अपने लेविस लाइफस्टाइल के कारण भी लोगो के बीच में बने रहते हैं। “MANNAT” कहा जाने वाला शाहरुख का आलीशान बंगला जहा उनके जन्मदिन पर उनके सारे फैन्स गेट के बाहर उनको बधाइयां देने और उनकी एक झलक देखने पहुंच जाते हैं। मन्नत छह मंजिला बंगला हैं जो बांद्रा, मुंबई में स्थित हैं। इसकी कीमत कुल 200 करोड़ रुपए हैं।
2. Ranveer singh and Deepika padukone – रणवीर और दीपिका बॉलीवुड के जाने माने और खूब चहीते कपल्स में से एक हैं। रणवीर के अतरंगी स्टाइल, एनर्जी और एक्टिंग की लोग काफी सहारना करते हैं और वही दीपिका अपनी एक्टिंग , सुंदरता और आत्म-निर्भरता वाली सोच के कारण लोगो से खूब तारीफें बटोरती हैं। बात करे दोनों के घर की तो दोनों शादी के बाद से सागर रेशम नामक बिल्डिंग के 16-19वे माले पर रहते हैं। बांद्रा में स्थित सागर रेशम नामक सी-फेसिंग बिल्डिंग मुंबई के सीलाइन में चार चांद लगाती हैं। DeepVeer के इस आलीशान घर की कीमत 119 करोड़ हैं।
3. Amitabh bachchan – बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता और उनकी एक्टिंग और पर्सनेलिटी के तो लोग काफी पहले से ही दीवाने हैं। बिग बी अब भी कही हिट्स पे हिट्स बॉलीवुड के नाम करते जा रहे है। इस लिस्ट में उनका नाम होना जायज हैं। बिग बी का बांग्ला जो जलसा के नाम से जाना जाता हैं। जलसा का बिग बी के दिल में सके अलग ही स्थान हैं। ये बांग्ला बच्चन साहब को रमेश सिप्पी, जो की शोले और शान जैसी कई बड़ी फिल्मो के डायरेक्टर हैं ,द्वारा बिग बी को तौहफे में दिया गया था। आज के समय में उसकी कीमत 100-120 करोड़ तक होगी।
4. Shilpa shetty – बॉलीवुड की हसीनाओं में से एक शिल्पा शैट्टी का घर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि भारत के सबसे महंगे घरों में से एक हैं। शिल्पा का घर “द शक्ति” के नाम से जाना जाता हैं। शिल्पा का सी-फेसिंग घर जिसकी कीमत 100 करोड़ हैं काफी आलीशान और शानदार हैं। शिल्पा ने अपने घर को कुछ पुरानी चीजों सी सजा कर रखा हुआ हैं। शिल्पा के घर के अंदर की कुछ फोटो में आप देख सकते हैं की शिल्पा में अपने घर को किस खूबसूरती और कलाकारी से डिजाइन कराया हुआ है।
5. Priyanka chopra – प्रियंका चोपड़ा उर्फ मिस वर्ल्ड 2000 बॉलीवुड की एक जानी मानी अभीनेत्री हैं। उनका लाइफस्टाइल उनकी सक्सेस को साफ दिखाता हैं। आज के समय में वे अपने पति और अमेरिकी सिंगर निक जॉनस और अपनी बेटी के साथ एन्सिनो,लॉस एंजल्स में रहती हैं। जहां उनका 20 मिलियन डॉलर का काफी खूबसूरत और आलीशान घर हैं। प्रियंका के घर की तस्वीरों को देख के उनके आलीशान लाइफस्टाइल का अंदाजा लगाया जा सकता हैं।
(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

