Home मनोरंजन Dance : Sapna Chaudhary ने किया चटक मटक डांस, ठुमके लगाकर जीता...

Dance : Sapna Chaudhary ने किया चटक मटक डांस, ठुमके लगाकर जीता पब्लिक का दिल

Sapna Chaudhary : सपना चौधरी एक ऐसी डांसर का नाम है जो अपनी सादगी के साथ-साथ अपने डांस स्टेप के लिए काफी मशहूर है.

Sapna Chaudhary : सपना चौधरी एक ऐसी डांसर का नाम है जो अपनी सादगी के साथ-साथ अपने डांस स्टेप के लिए काफी मशहूर है. आज सपना के चर्चे केवल देश तक में ही सीमित नहीं रह गए हैं बल्कि उनके चर्चे विदेशों तक में किए जाते हैं. सपना चौधरी के लोग इतने बड़े-बड़े फैन है कि अगर किसी को पता चल जाता है कि इस दिन सपना चौधरी का कोई शो होने वाला है तो लोग पहले से ही लंबी कतारें लगाना शुरू कर देते हैं.

सपना चौधरी के गाने गांव की शादियों वाले डीजे से लेकर शहर की पार्टी तक में बजाए जाते हैं. उनका डांस हर एक पीढ़ी के लोग देखना पसंद करते है. जो कोई सपना का डांस एक बार देख ले तो वो बार बार देखना चाहता है.

चटक मटक चलकर किया सपना ने बिंदास डांस

इस बार सपना का एक ऐसा वीडियो सामने है जिसके अंदर सपना खूब चटक मटक डांस कर के लोगों को दीवाना कर रही है. वीडियो में ऐसे सपना ने स्टेप मारे है कि लोग इनको अदाओं पर मर मिट रहे है.

सपना चौधरी में वो मस्तियां और वो अदा है तो न केवल जवान लोगों के दिलों पर छा जाती है बल्कि बुजुर्गों के दिलों पर भी जादू कर देती है. आप भी देखेंगे तो आपको हर एक वीडियो में सपना के शो में हर उम्र के लोग देखने को मिलेंगे.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version