Dance Video: सपना का नहीं कोई तोड़, स्टेज पर ठुमके देख सीटी मारने लगे कुंवरे लड़के, फिर मचा बवाल

Sapna Chaudhary Viral Video: दोस्तों इन दिनों सपना चौधरी सोशल मीडिया पर ऐसे कहर बरपा रही हैं कि आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे. सपना चौधरी के आए दिन नए-नए वीडियो वायरल होकर तहलका मचाते रहते हैं. अब तो लोग यह तक कह रह है कि सपना चौधरी का कोई तोड़ नहीं है.

जब भी सपना चौधरी स्टेज पर आती है तो ठुमके लगाकर लोगों को फिदा कर देती हैं. यहां तक कि लोग सपना चौधरी के एक एक ठुमके पर खूब हो-हल्ला मचाने तक लग जाते हैं. सपना चौधरी के डांस शो में लोग इस कदर मौजूद होते हैं कि मानों जैसे कोई चुनावी रैली चल रही हो. भीड़ की तादाद का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते इस कदर सपना चौधरी के हर एक डांस शो में देखने को मिलती है.

अबकी बार सपना चौधरी का एक ऐसा धमाकेदार, धुआंधार पावरफुल परफॉर्मेंस वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेज पर आग लगाती हुई दिख रही है. यहां तक कि लोग सपना के ठुमके और लटको झटको को इतना पसंद कर रहे हैं कि वहां मौजूदा भीड़ सपना के डांस को अपने फोन में कैद करती दिख रही है.

सपना चौधरी ने जीता सबका दिल

सपना एक ऐसी हरियाणवी डांसर हैं जिन्होंने बिग बॉस से बाहर आने के बाद ऐसी शोहरत और दौलत हासिल कि जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. सपना चौधरी आज बस एक नाम नहीं बल्कि ब्रांड बन चुकी है. अगर वह किसी भी डांस शो या फिर किसी भी पार्टी में चली जाए तो पार्टी की शान और भी बढ़ जाती है. सपना की एक झलक को देखने के लिए लोग इतना बेकरार रहते हैं कि लोगों को दिख जाता है कि सपना सामने है तो वह उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं.

अबकी बार सपना चौधरी का एक ऐसा हरियाणवी डांस वायरल हो रहा है, जिसमें वह छोरी बिंदास गाने पर खूब डांस करती हुई दिखाई दे रही है. जिस तरीके के इस गाने के बोल हैं ठीक वैसे ही सपना फुल बिंदास होकर बेधड़क डांस कर रही है.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles