
Sunita Baby : हरियाणवी डांस की चर्चा चारों ओर अफरा-तफरी मचा रही है. ऐसे में हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का डांस खूब धमाल और कमाल मचाता हुआ दिख रहा है. एक बार जो भी सुनीता बेबी का डांस देख लेता है वह उनका डांस बार बार देखना पसंद करता है. बेबी के डांस में वह अदाएं और वह कातिल अंदाज होता है जो लोगों को बहुत बड़ा सुनीता बेबी का फैन बना देता है.
अबकी बार फिर से सुनीता बेबी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसकी वजह उनका धमाकेदार डांस है. बेबी का एक वीडियो ऐसे वायरल हो रहा है जिसमें वह बुजुर्ग संग ठुमके लगा रही हैं.
https://youtu.be/wleVXKdzJ94
Sunita Baby के बुजुर्ग संग ठुमके
सोशल मीडिया पर बेबी का एक ऐसा डांस कमाल मचा रहा है जिसमें सुनीता बेबी एक बुजुर्ग के संग मस्ती भरा डांस करती नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी किस कदर जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. वही उनका जोरदार साथ देने के लिए बुजुर्ग भी खूब मस्ती में नाचते हुए दिख रहे हैं.
https://youtu.be/wleVXKdzJ94
वायरल हो रहे वीडियो को एक यूट्यूब चैनल हरियाणवी डांसर के नाम से जो है, उसपर अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर अब तक लगभग 500000 से ज्यादा व्यू आ चुके हैं.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें