Home मनोरंजन Dilip Tahil Birthday: काम के लिए दर भटक रहे दिलीप ताहिल की...

Dilip Tahil Birthday: काम के लिए दर भटक रहे दिलीप ताहिल की श्याम बेनेगल ने बदल दी किस्मत, बन गए ‘बाजीगर’ 

Dilip Tahil Birthday: 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके दिलीप को पहली फिल्म के बाद 6 साल तक काम नहीं मिला था।इस वजह से वो जिंगल्स, मॉडलिंग और विज्ञापन करके अपना खर्चा निकालने पर मजबूर थे....

Dilip Tahil Birthday
Dilip Tahil Birthday

Dilip Tahil Birthday: दिलीप ताहिल उस जमाने के एक्टर हैं, जब सिर्फ अच्छे चेहरे वालों को ही हीरो माना जाता था। वो ऐसे एक्टर थे जो कि हर किरदार में ढल जाते थे। चाहे विलेन का किरदार निभाना हो या कॉमेडी करनी हो, वो कैमरे के सामने सबकुछ इतनी संजीदगी से करते थे कि लगता ही नहीं था कि वो एक्टिंग कर रहे हैं।

नाटकों से शुरु हुआ उनका सफर थियेटर तक पहुंचा और फिल्ममेकर श्याम बेनेगल ने उन्हें नोटिस किया। उन्हें पहली मूवी मिली, लेकिन इसके बाद 6 साल तक कोई काम नहीं मिला। धीरे-धीरे फिल्में मिलने लगी, लेकिन असली पहचान उन्हें शाहरुख खान की मूवी ‘बाजीगर’ में मदन चोपड़ा का रोल निभाकर मिली।

आइये जानते हैं दिलीप ताहिल के 71वें बर्थडे पर उनसे जुड़ी खास बातें

इस वजह से लिया एक्टिंग में आने का फैसला

पढ़ाई के आखिरी सालों में दिलीप ताहिल ने नाटकों में इतना बेहतरीन काम किया और उनको खूब वाहवाही मिली। इसके बाद दलीप ने एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने का फैसला कर लिया। पिता के रिटायर होने और मुंबई में नौकरी मिलने के बाद उनका परिवार वहीं पर सेटल हो गया। दिलीप ने मुंबई में एक थियेटर ज्वॉइन किया, ताकि वो अपनी एक्टिंग को और निखार सकें।

100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है दिलीप

बता दें कि 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके दिलीप को पहली फिल्म के बाद 6 साल तक काम नहीं मिला था। इस वजह से वो जिंगल्स, मॉडलिंग और विज्ञापन करके अपना खर्चा निकालने पर मजबूर थे। साल 1980 में रमेश सिप्पी की मूवी ‘शान’ में काम मिला, लेकिन उनका रोल छोटा था। इसके बाद उन्होंने ‘गांधी’ मूवी में कैमियो किया। इसके बाद दिलीप ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया।

दिलीप को सक्सेस 1993 में शाहरुख खान संग ‘बाजीगर’ मूवी में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने मदन चोपड़ा का किरदार निभाया और उनको खुब वाहवाही मिली। फिर उन्होंने कई बड़ी फिल्में कीं, लेकिन आमिर खान और अजय देवगन की मूवी ‘इश्क’ में उनका काम लोगों को पसंद आया। उनका ये किरदार पिछले किरदारों से बिल्कुल अलग था।

यह भी पढ़े:-  Big Boss 17: ‘तू पिघल रहा है’ Salman Khan ने मुनव्वर फारुकी को मन्नारा के प्रति उनके शौक पर दी सलाह

विवादों से भी है दिलीप का नाता

आपको बता दें कि दिलीप का विवादों से गहरा नाता रहा है। साल 2018 में दिलीप को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट किया था। बताया जाता है कि वो शराब के नशे में कार ड्राइव कर रहे थे। इतना ही नहीं उनकी कार ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी थी। जिस वजह से ऑटो में बैठी सवारी को काफी चोटें लगी थी। जिस पर कोर्ट ने उनको दो महीने के लिए कारावास पर भेजा है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version