Sapna Chaudhary: सपना चौधरी ऐसी हरयाणवी डांसर है जिसके डांस के जलवे और चर्चे चारों और फैलें रहते है. आज सपना चौधरी एक ऐसी मिसाल बन गई है कि लोग उनकी उड़ान को देख उनके इंटरव्यू करते है. हर एक चैनल पर आपको सपना चौधरी के फेमस होने के इंटरव्यू मिल जायेंगे. आज सपना चौधरी एक ऐसी सितारा बन चुकी है जो किसी भी पार्टी में चली जाए तो उस पार्टी की जान बन जाती है.
सपना के हर एक वीडियो को देख आप अंदाजा लगा सकते है कि लोग सपना चौधरी के कितने बड़े फैन है. आएं दिन सपना के वीडियो ऐसे वायरल हो रहें है, जैसे बस सोशल मीडिया पर सपना की ही धूम हो.
सपना चौधरी को देख फिदा हुए लोग
Viral हो रहें वीडियो में सपना चौधरी ऐसे हरयाणवी डांस करती दिख रहीं है कि जिसने भी देखा वो सपना चौधरी का फैन हो गया. वीडियो में सपना हरे रंग का सूट पहनकर हरयाणवी गाने पर आपके डांस के ठुमके और लटके झटके दिखाती नजर आ रहीं है.
सपना का ये वीडियो कोई लंबा वीडियो नहीं बल्कि एक शॉर्ट वीडियो है, जो कि शॉर्ट वीडियो में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में सपना चौधरी इतनी ब्यूटीफुल लग रही है कि लोग उनके डांस के चर्चे पूरी सोशल मीडिया पर करते दिख रहें हो. अगर आप भी यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो सपना चौधरी की देखेंगे तो बहुत सारे वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर सपना के आपको मिल जाएंगे.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।