Home मनोरंजन Elvish Yadav Networth: यूट्यूब से कितनी कमाई करते हैं एल्विस यादव? ...

Elvish Yadav Networth: यूट्यूब से कितनी कमाई करते हैं एल्विस यादव? देखिए कितने चैनलों के हैं मालिक

Elvish Yadav Networth: एल्विस यादव का नेटवर्थ 40 करोड रुपए के आसपास है। वह मुख्य रूप से यूट्यूब से ही कमाई करते हैं और यूट्यूब से चलाना वह दो से तीन करोड रुपए की कमाई करते हैं। एल्विस यादव का मंथली इनकम 40 लाख के करीब है। बिग बॉस में शामिल होने के बाद एल्विस यादव की पहचान बढी है और उनकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है।

Elvish Yadav Networth
Elvish Yadav Networth

Elvish Yadav Networth: शायद कोई ऐसा हो जो एल्विस यादव को न जानता हो। एल्विस यादव ( Elvish Yadav ) सोशल मीडिया सेंसेशन होने के साथ ही एक पॉप्युलर यूट्यूबर भी है। वह हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। एल्विस कई सारी कंट्रोवर्सियों का भी पार्ट बन चुके हैं। बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद उनके किस्मत ने एक नया मोड़ लिया और अब वह यूट्यूब से ज्यादा कई शो में नजर आने लगे हैं।

एल्विस यादव के दो यूट्यूब चैनल है जिनका नाम एल्विस यादव और एल्विस यादव ब्लॉग है। इस पर 14.5 और 7.9 मिलियन फॉलोअर्स है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इससे एल्विस यादव कितनी कमाई करते होंगे।

यूट्यूब से कितना पैसा कमाते हैं एल्विस यादव ( Elvish Yadav Networth )

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एल्विस यादव का नेटवर्थ 40 करोड रुपए के आसपास है। वह मुख्य रूप से यूट्यूब से ही कमाई करते हैं और यूट्यूब से चलाना वह दो से तीन करोड रुपए की कमाई करते हैं। एल्विस यादव का मंथली इनकम 40 लाख के करीब है। बिग बॉस में शामिल होने के बाद एल्विस यादव की पहचान बढी है और उनकी लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है।

कितनी है एल्विस यादव की संपत्ति

एल्विश यादव का गुड़गांव में 16 बीएचके घर भी है, जो करीब 10 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा, एल्विश के पास स्नीकर्स का भी कलेक्शन है. जिसमें Nike जॉर्डन, डायर, गुच्ची शामिल है. एल्विश के गैराज में कई लग्जरी कारें मौजूद है. जिसमें वह एक पॉर्श 718 बॉक्सस्टर के मालिक है, जिसकी भारत में कीमत लगभग 1.46 करोड़ रुपये है।

उनके पास एक फॉर्च्यूनर भी है, जिसकी कीमत 42 लाख रुपये है. यूट्यूबर कई विवादों का भी हिस्सा रह चुके हैं. सांप के जहर मामले में उन्हें जेल हुई थी. हालांकि फिलहाल वह बेल पर बाहर हैं. हाल ही में एल्विश ने बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चुम दरांग पर भी विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

  • एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल हैं – एल्विश यादव और एल्विश यादव व्लॉग्स।
  • उन्होंने अपना यूट्यूब करियर 29 अप्रैल, 2016 को शुरू किया था।
  • शुरुआत में उन्होंने अपने चैनल का नाम ‘द सोशल फैक्ट्री’ रखा था.
  • बाद में इसका नाम बदलकर एल्विश यादव रख दिया।
  • एल्विश के पास 1.75 करोड़ की पोर्श और टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर जैसी कारें हैं।
  • गुड़गांव में उनके पास करोड़ों का खूबसूरत घर है।

Also Read:Actress Sridevi : बॉलीवुड की वह फीमेल सुपरस्टार जिसकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे मजिस्ट्रेट, मिलने के लिए भेजा था समन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version