बॉलीवुड में हीरोइनों को लॉन्च करने के लिए मशहूर हो चुके अभिनेता सलमान खान ने एक और नेपो किड्स को फ़िल्मों में एंट्री दिला दी है। इस बार सलमान खान ने अपनी ही लाडली भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को फिल्म फरे ( Farrey ) से लॉन्च किया है। इस फिल्म में अलीजेह लीड रोल प्ले किया है। फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी।
‘बैड जीनियस’ का रीमेक है ‘फरे’
Farrey Review : अलीजेह अग्निहोत्री की ये फिल्म थाईलैंड की फिल्म ‘बैड जीनियस’ का रीमेक है। फिल्म की कहानी नियति नाम की एक लड़की की जिसका किरदार अलीजेह से निभाया है वो अनाथालय में रहती है और 18 साल की होने वाली है। जिसके बाद दूसरे अनाथालय जाना होगा। पढ़ाई में काफी होशियार है। स्कॉलरशिप मिलती है और पहुंच जाती है एक बड़े स्कूल में जहां अरबपतियों के बच्चे पढ़ते हैं। वहां एक बार एक लड़की को पेपर में चीटिंग करा देती है। लड़की खुश, उसके अमीर पापा खुश और वो लड़की गिफ्ट्स देकर नियति को भी खुश कर देती है। इसके बाद उसे लालच दिया जाता है कि पैसे के बदले चीटिंग करवाओ। वो ऐसा करती भी है। एक और गरीब होशिार बच्चा इसमें साथ आ जाता है फिर कहानी कहां कहां जाती है और कैसे खत्म होती है।
‘फरे’ में अलीजेह की ऐक्टिंग का जादू
फिल्म में अलीजेह अहम किरदार में हैं और कहना होगा कि वो इस खानदान की बेस्ट एक्ट्रेस हैं। कमाल की बात है और अलीजेह से कमाल का काम भी किया है, जहां वो कमाल के तरीके से चीटिंग करवाती हैं, जहां वो बताती हैं कि गरीबी की वजह से उनकी मां उन्हें छौड़कर चली गई जहां वो अनाथालय के लिए कुछ भी करना चाहती हैं। हर जगह उनके एक्स्प्रेशन, उनकी डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त है। वो आंखों से भी एक्टिंग करती है और उनकी चुप्पी भी डायलॉग बोल जाती है। उन्हें यकीनन इस साल बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिलना ही चाहिए। प्रसन्ना बिष्ट ने उस अमीर लड़की का किरदार निभाया है जो अलीजेह की मदद से नंबर लाती है और ये नंबर उसे इसलिए चाहिए कि पापा उसे उनके इंटेलिजेंट बेटे से कम ना समझें।
सलमान की भांजी को मिल रहें फैन्स
फिल्म का डारेक्शन सौमेंद्र पाढ़ी ने किया है। फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो फिल्म की स्टार कास्ट जबरदस्त है। फ़िलहाल फ़िल्म में सलमान खान की भांजी की ऐक्टिंग को देखने के लिए सलमान के फैन्स बेताब दिख रहे हैं। अलीजेह अग्निहोत्री को सलमान की भांजी होने का पूरा फायदा मिल रहा है। अभी से फैन्स फॉलो भी अच्छा मिल रहा है। अलीजेह अग्निहोत्री के काम को अगर सराहना मिलती है तो बॉलीवुड को एक और नेपो किड्स मिल जाएगा।
Kartik Aryan : बर्थडे पर बच्चे बन जाते हैं कार्तिक, करते हैं सत्यनारायण पाठ
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।