Home मनोरंजन Gori Nagori का पॉवरफुल डांस परफॉर्मेंस देख सभी हुए मदहोश, इंटरनेट पर...

Gori Nagori का पॉवरफुल डांस परफॉर्मेंस देख सभी हुए मदहोश, इंटरनेट पर मचा गदर

Gori Nagori : पॉवरफुल परफॉर्मेंस और अपनी अदाओं से सबको मदहोश करने वाली अगर कोई डांसर है तो वहां डांसर है गोरी नागोरी

Gori Nagori : पॉवरफुल परफॉर्मेंस और अपनी अदाओं से सबको मदहोश करने वाली अगर कोई डांसर है तो वहां डांसर है गोरी नागोरी. गोरी नागोरी को राजस्थान की शकीरा भी कहा जाता है. आपने उनको बिग बॉस ने भी देखा होगा. बिग बॉस में भी उन्होंने फैंस के दिलों पर राज करने का काम किया था.

अपने डांस के जरिए लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली गोरी नागोरी आज काफी बड़ा नाम बन चुकी है. उनके डांस की चर्चा अब न केवल देश में होते हैं, बल्कि आप देख सकते हैं उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आप विदेशों तक की वीडियो देख सकते हैं.

वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोरी नागोरी विदेशों तक में डांस करते हुए डालती है. साथ ही अपने डांस के जरिए सभी को अपनी अदा का फैन बना देती है.

फिलहाल आज की खबर में हम गोरी नागोरी के एक पुराने डांस वीडियो की चर्चा करने वाले हैं. वीडियो में गोरी नागोरी फुल धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ छम्मक छम्मक गाने पर नाच रही हैं.

इंटरनेट पर यह गाना और यह डांस इतना तबाही मचा रहा है कि अब तक इसको 5.9 मिलियन लोग देख चुके हैं. यहां तक कि लोग डांस को बार बार देख गोरी के कमर मटकाने की तारीफ कर रहे हैं. आप भी इस वीडियो को एक बार जरूर देखे और गोरी नागोरी के सॉलिड ठुमको के मजे लें.

वीडियो में अगर आप गोरी नागोरी के सॉलिड दमदार एक्सप्रेशन भी देख लेंगे तो आप उनकी अदाओं के दीवाने हो जाएंगे और उनकी अदा के जलवे बार-बार देखना पसंद करेंगे.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version