Home मनोरंजन ‘Pushpa 2’ फिल्म ने किया है क्षत्रियों का अपमान? करणी सेवा ने...

‘Pushpa 2’ फिल्म ने किया है क्षत्रियों का अपमान? करणी सेवा ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, दे दी बड़ी चेतावनी

Pushpa 2: पुष्पा 2 फिल्म हिट होने के बाद भी विवादों में फसती हुई दिखाई दे रही है। करणी सेवा ने इस फिल्म पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है की फिल्म ने राजपूत समुदाय का अपमान किया है।

Pushpa 2:
Pushpa 2:

Pushpa 2:    पुष्पा 2 फिल्म हिट होने के बाद भी मुश्किलों में फस्ती हुई नजर आ रही है। करणी सेवा के राजपूत नेता राज शेखावत ने फिल्म के निर्माता को धमकी दिया है और कहा है कि यह फिल्म क्षत्रियों का अपमान करती है। राज शेखावत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा है कि ” पुष्पा 2 फिल्म में शेखावत का नेगेटिव रोल है और यह क्षत्रियों का अपमान है, करणी सैनिक तैयार रहे जल्द ही निर्मिताओ को पीटा जाएगा। आपको बता दे कि इसमें फहद फाजिल ने खलनायक भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाई है। अबराज शेखावत लगातार फिल्म से शेखावत शब्द को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं जबकि फिल्म रिलीज हो चुकी है।

शेखावत शब्द का प्रयोग होने से भड़के हैं करणी सेवा के नेता

करणी सेवा के नेता राज शेखावत ‘शेखावत’ शब्द इस्तेमाल होने से काफी ज्यादा नाराज है। उन्होंने कहा है कि हमारे समुदाय का अपमान हुआ है और अगर मेकर्स इसे नहीं हटते हैं तो इसका परिणाम बहुत ही बुरा होगा। उन्होंने आगे कहा कि शेखावत यानी कि हमारे समुदाय को गलत तरीके से पेश किया गया है और यह फिल्म अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हमेशा क्षत्रियों का अपमान करती है।

फिल्म से अगर शेखावत शब्द नहीं हटाया गया तो करनी सी उनके घर में घुसकर मारपीट करने के लिए तैयार है और अगर जरूरत पड़ी तो हम किसी भी हद तक चले जाएंगे। हालांकि अभी निर्माताओ ने इस पर किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है और फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है।

Pushpa 2  ने अभी तक किया इतना कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म रिलीज होने के दिन ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई और 294 करोड रुपए की जबरदस्त कमाई की। सुपरहिट होने के साथ ही उन्होंने हिंदी भाषा में शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड पहले दिन ही तोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने RRR का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और साथ ही स्त्री टू बाहुबली जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म में दिखाए गए सभी किरदार को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

Also Read:Bollywood News: ‘पुष्पा 2’ और ‘छावा’ की टक्कर टली, विक्की कौशल की फिल्म अब अगले साल होगी रिलीज, जानें नई तारीख

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version