Home ट्रेंडिंग भारत की नेशनल क्रश ने कही रणवीर के बारे में ये बाते,...

भारत की नेशनल क्रश ने कही रणवीर के बारे में ये बाते, इंस्टा पर डाली स्टोरी

रश्मिका

नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना को सभी जानते हैं। साउथ इंडियन इंडस्ट्री की ऐक्ट्रेस ने पूरे देश को अपनी ऐक्टिंग का जलवा दिखाया और सभी का दिल जीत लिया। रश्मिका की सुंदरता की तारीफ तो हर जगह हैं वही उनकी एक्टिंग के किससे भी कुछ कम नहीं हैं। एक्टिंग और सुंदरता का भंडार लेकर वे अपने करियर में आगे बढ़ती ही जा रही हैं और आये दिनों ज्यादा से ज्यादा लोगो का दिल जीत रही हैं। हाल ही में खबर आयी हैं कि रश्मिका की रणवीर कपूर के साथ एक मूवी आने वाली हैं। जी हां, रश्मिका और रणवीर जल्द ही स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। इसी को लेकर रश्मिका ने खुद एक बहुत बड़ी अपडेट शेयर की है और फैन्स को बताया हैं।

क्या कहा एक्ट्रेस ने ?

रश्मिका ने सभी फैन्स को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के द्वारा एक सूचना दी हैं कि वे जल्दी ही रणवीर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं और वे शूटिंग पूरी कर के वापस हैदराबाद आ चुकी हैं। उस स्टोरी में रश्मिका ने रणवीर की तारीफो के पुल बांध दिये और उनकी जमकर तारीफ की हैं। उन्होने बताया कि अचानक ही उन्हें ये मूवी मिल गई लेकिन जब अब इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। रश्मिका मूवी के लोय पिछले 50 दिनों से शूटिंग पर लगी हुई थी और अब जब शूटिंग पूरी हो गई हैं तो उन्हें खालीपन महसूस हो रहा हैं।

 

किस तरह की रश्मिका ने रणवीर की तारीफ ?

रश्मिका और रणवीर की फिल्म “एनिमल” के बारे में अपडेट देते हुए रश्मिका ने रणवीर के बारे में कहा कि, ‘मैं रणबीर के साथ काम करने के लिए नर्वस महसूस कर रही थी। भगवान ने उन्हें वाकई में समय लेकर बनाया है। वह अच्छे अभिनेता हैं, साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी।’ साथ ही रश्मिका ने अपनी टीम के बारे में भी लिखा कि, ’ पूरी टीम बहुत प्यारी थी। सेट पर काम करने वाले लोग बहुत ही पेशेवर और दयालु थे। मैंने उनसे कई बार बताया था कि मैं उन सभी के साथ 1000 बार भी काम करने के लिए तैयार हूं।’

 

कब होगी फिल्म रिलीज ?

फिल्म की बात करे तो ये फिल्म असल में गैमगस्टर स्टोरी पर आधारित हैं और ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी हैं। संदीप रेड्डी कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी जैसी फिल्मो का निर्देशन करने के बाद से ही सुर्खियों में आ गये थे। फ़िल्म की कास्ट की बात कडरे तो मूवी में रश्मिका और रणवीर के अलावा तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल, अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे जबरदस्त कलाकार नजर आयेंगे।

 

क्या हैं रश्मिका का अगला प्रोजेक्ट ?

आपको बता दें कि इसी स्टोरी में रश्मिका ने बताया कि वे आज से ही पुष्पा 2 की शूटिंग करना शुरू कर रही हैं। पुष्पा के दूसरे पार्ट का लोगो को बेसब्री से इंतज़ार हैं। पुष्पा वन लोगो को काफ़ी पसंद आयी थी ना केवल अपनी ओरिजिनल रीजन में बल्कि उसकी डब भी काफी अलग अलग जगह खूब देखी गई। पुष्पा के गाने भी लोगो को हद से पसन्द आये थे अब देखना ये हैं कि जो उम्मीद लोग पुष्पा पार्ट दो से लगाकर बैठे हैं क्या मूवी उन उम्मीदो पर खरी उतर पाएगी ।

 

(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version