Home मनोरंजन Janhvi and Orry dance : ओरी ने शेयर किया जाह्नवी संग डांस...

Janhvi and Orry dance : ओरी ने शेयर किया जाह्नवी संग डांस का वीडियो, एक्ट्रेस ने लिखा – ‘ मुझे भूल गए…’

Janhvi and Orry dance : सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्ट्रेस के साथ एक मेल फेस अक्सर आपको दिख जाता होगा। एक्ट्रेस के साथ पार्टियों में स्पॉट होने के बाद ओरी अब एक जाना माना चेहरा बन चुके हैं। पिछले कुछ महीने से ओरी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ ही देखे गए हैं। बॉलीवुड रूमर्ड को बात करें तो लोग ओरी को जाह्नवी कपूर का बॉयफ्रेंड भी बताते हैं। फिलहाल जाह्नवी कपूर अपने दोस्त ओरी को काफी याद करती हैं। हाल ही में ओरी ने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी के साथ डांस का वीडियो शेयर किया है। जिसपर जाह्नवी कपूर ने कमेंट कर ‘ Miss you…’ लिखा है।

ओरी ने किया जाह्नवी संग डांस 

बता दें, बॉलवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और उनके सबसे बेस्ट फ्रेंड ओरी आए दिन अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। अब ओरी ने ‘पिंगा गा पोरी’ पर जाह्नवी के साथ डांस करते हुए विडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। डांस विडियो में ओरी के स्टेप्स इतने मजेदार हैं कि लोग इन्हें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

विडियो देख जाह्नवी को आई ओरी की याद 

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा, ‘हैशटैग मस्ती ऑल द टाइम’ जाह्नवी ने कमेंट किया, “बिग बॉस के लिए मुझे भूल गए” जाह्नवी ने आगे लिखा, ‘मिस यू’। जिसके बाद एक बार फिर जाह्नवी और ओरी के रिश्ते पर खुसबुसाहट शुरू हो गई है।

बिग बॉस 17 में शामिल है ओरी 

ओरी ने हाल ही में कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में एंट्री की है। यह वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘देवरा’ और ‘उलझ’ फिल्म में नजर आएंगी।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version