Home मनोरंजन Amitabh Bachchan नहीं बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर के प्यार में पागल...

Amitabh Bachchan नहीं बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर के प्यार में पागल थी जया , पहली बार बताया दिल का हाल

Amitabh Bachchan &  Jaya Bachchan Love Story  : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन अमिताभ बच्चन से पहले धर्मेंद्र को पसंद करती थी। वह अक्सर छुप छुप कर धर्मेंद्र को देखा करती थी।

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan &  Jaya Bachchan Love Story  : अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की मशहूर एक्टर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अमिताभ बच्चन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने रहते हैं। इतनी उम्र होने के बाद भी बिग भी फिल्मों में एक्टिव है और अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल का हाल बताते हैं। अमिताभ बच्चन की बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन से शादी किया जबकि उनका नाम अक्सर रेखा से जुड़ा रहा।

धर्मेंद्र को पसंद करती थी जया बच्चन ( Amitabh Bachchan &  Jaya Bachchan Love Story  )

जया बच्चन अमिताभ बच्चन को नहीं बल्कि बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर जिन्हें हम धर्मेंद्र के नाम से जानते हैं उनके प्यार में पागल थी। जया बच्चन उस समय फिल्मों में अभी-अभी कम रखी थी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के गलियारों में अपनी पांव जमा चुके थे। जया को लोग गुड्डी के नाम से जानते थे और वह अपनी चुलबुली अदाओं से सबका दिल जीत लेती थी।

17 साल की जया का दिल बॉलीवुड के हीमैन यानी कि धर्मेंद्र पर आ गया। हालांकि उस समय धर्मेंद्र की शादी हो चुकी थी। जया अक्सर चुप-चुप कर धर्मेंद्र को देखा करती थी। उन्होंने धर्मेंद्र के साथ कुछ फिल्मों में भी काम किया है और धर्मेंद्र उन्हें प्यार से गुड्डी के नाम से बुलाते थे।

एक तरफ जहां जया बच्चन के दिलों में धर्मेंद्र ने जगह बनाया था वही धर्मेंद्र के दिलों में हेमा मालिनी ने जगह बना लिया और वह हेमा को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थे। शादीशुदा धर्मेंद्र हेमा मालिनी से शादी करने के लिए बेचैन थे लेकिन उनकी माता जी को यह रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था। तमाम मुश्किलों के बाद दोनों एक दूसरे के जीवन साथी बन गए।

इसी बीच जया बच्चन के जिंदगी में अमिताभ ने दस्तक दिया। कुछ समय दोनों ने एक दूसरे को डेट किया उसके बाद पूरी जिंदगी के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। आज अमिताभ बच्चन और जया का खुशहाल परिवार है।

Also Read:51 साल की उम्र में Malaika Arora को फिर हुआ प्यार? जानें कौन है एक्ट्रेस का नया बॉयफ्रेंड Rahul Vijay

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।