‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ Day 1: किसी का भाई किसी की जान इस साल की मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक थी। सलमान खान और पूजा हेगड़े की इस जोड़ी ने 21 अप्रैल, 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक दी। फिल्म की चारों ओर चर्चा के बीच, KKBKKJ को समीक्षकों और दर्शकों से मिक्स्ड रेविएवस देखने को मिल रहे है। सलमान खान स्टार्रर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 15.81 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है।
सलमान की ईद रिलीज के टॉप 5 ओपनिंग डे कलेक्शन
सलमान की फिल्मों की ओपनिंग की बात की जाए तो इस फिल्म ने अन्य फिल्म की तुलना में बहुत कम बिजनेस किया है।
(Bharat) भारत (2019) – 42.30 करोड़ रुपये
(Sultan) सुल्तान (2016) – 36.54 करोड़ रुपये
(Ek Tha Tiger) एक था टाइगर (2012) – 32.93 करोड़ रुपये
(Race) रेस 3 (2018) – 29.17 करोड़ रुपये
(Bajranji Bhaijan) बजरंगी भाईजान (2015) – 27.25 करोड़ रुपये
‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ को मिले मिक्स्ड रिव्युस
इस बीच, Times of India ने KKBKKJ को 2.5, IMdB ne 6.5 और Amar Ujala ने 1 स्टार दिए। सलमान खान की इस फिल्म को काफी मिस्ड रिव्यु मिल रहे है कोई इसे बोरिंग बता रहा है। वही दूसरी ओर कोई कह रहा है कि यदि आप सलमान खान के फैन है तो यह मस्ट वॉच मूवी में से एक है। अगर इस फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन की बात करे तो यह फिल्म तीसरे नंबर पर है। ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ की कमाई कर धूम मचा दी थी। वहीं दूसरी ओर रणबीर कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
कई सितारें मौजूद है फिल्म में
आपको बता दें कि ”किसी का भाई किसी की जान” में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े रोमांस करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म में वेंकटेश, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला जैसे सितारे भी हैं। फिल्म में राघव सलमान के भाई के किरदार में हैं। इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है।
(यह खबर विधान न्यूज के साथ इंटर्न कर रहीं अदिति त्यागी ने तैयार की है।)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।