Rachna Tiwari : रचना तिवारी का डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. अगर आप भी इंटरनेट पर रचना तिवारी का नाम सर्च करेंगे, तो रचना तिवारी के ठुमके और लटके झटको वाले कई सारे डांस वीडियो सामने आ जाएंगे. हर एक वीडियो में रचना तिवारी ऐसा मस्त डांस करती हैं कि लोग उस वीडियो को बार-बार देखना चाहते हैं.
एक बार रचना तिवारी का डांस कोई देख ले तो उनका बहुत बड़ा फैन हो जाता है. यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चे भी उनके जैसे ठुमके मारने के लिए उनकी वीडियो देखते हैं. हर एक वीडियो में रचना तिवारी ऐसा धमाकेदार और एनर्जी भरा परफॉर्मेंस देती हैं कि लोगों के बदन में भी जोश चढ़ जाता है.
Rachna Tiwari पर सब फिदा
अबकी बार रचना तिवारी ने ऐसा धमाकेदार और तड़पता भड़कता हुआ डांस किया है कि लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं. रचना का डांस जिस किसी ने भी देखा वह उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गया. बता दें, रचना तिवारी के डांस में ठुमके इतने जबरदस्त है कि लोग उन्हें बार-बार देखने के लिए मजबूर है.
वीडियो में रचना तिवारी हवा कसूती सै गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है. आप भी इनके डांस की अदा जरूर देखें….
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

