Mallika Sherawat Happy Birthday: बॉलीवुड में अपने कातिलाना अदाओं से दर्शकों के बीच पहचान बनाने वाली मल्लिका शेरावत का नाम अपने वक्त की काफी बोल्ड अदाकाराओं में शुमार हैं। अब मल्लिका फिल्मों से दूर हो चुकी हैं। फिल्म इंडस्ट्री की ये बेहतरीन अदाकारा अपना 47वां जन्मदीन मना रही है।
मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हुआ था। बॉलीवुड की ये बोल्ड एक्ट्रेस हरियाणा के हिसार से संबंध रखती है। आपको बता दें की मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है। साथ ही आप यह भी नहीं जानते होगें की बॉलीवुड में आने से पहले ही मल्लिका शेरावत की शादी हो चुकी थी। हालांकि उनका रिश्ता नहीं टिका और वह अपने पति से अलग हो गईं।
View this post on Instagram
‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से की फिल्मी करियर की शुरुवात
मल्लिका ने अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत करीना कपूर-तुषार कपूर स्टारर फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से की थी। इस फिल्म में वह लीड रोल में नहीं थीं। इसके बाद साल 2003(Mallika Sherawat Happy Birthday) में रिलीज हुई फिल्म ‘ख्वाहिश’ में मल्लिका ने काम किया और फिल्म में उनका किसिंग सीन खुब चर्चा में रहा।
किस रूप में देखना चाहते थे मल्लिका के पिता
मल्लिका शेरावत पढ़ाई में काफी अच्छी छात्रा थी। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्दयालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से फिलॉस्फी की डिग्री हासिल की थी। इसी के चलते मल्लिका के पिता की ये ख्वाहिश थी कि उनकी बेटी पढ़ लिख कर आइएस ऑफिसर बने। लेकिन शेरावत की किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था, वो आइएस अफसर की जगह पर मशहूर फिल्म एक्ट्रेस बन गई।
फिल्मी करियर की शुरुवात
मल्लिका शेरावत ने अपने फिल्मी करियर में ‘मर्डर ‘, ‘डर्टी पॉलिटिक्स’, ‘हिस’, ‘द मिथ’, ‘ख्वाहिश’ और ‘वेलकम ‘ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग और हुस्न के जलवे बिखेर चुकी है। बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो मल्लिका शेरावत ने करण सिंह गिल के साथ सात फेरे लिए थे। हालांकि दोनों की शादी एक साल के अंदर ही टूट गई थी। फिलहाल मल्लिका शेरावत अपनी लाइफ में बहुत बिजी है और काफी खुश है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे