
Mirzapur Film Release 2026: ‘मिर्जापुर’ के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। अब तक ओटीटी पर तहलका मचाने वाली यह पॉप्युलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ अब सिनेमाघरों में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। खबर है कि ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
फिल्म के मुख्य किरदार
इस फिल्म में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल), मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु शर्मा) और कंपाउंडर (अभिषेक बनर्जी) अपने दमदार अंदाज में नजर आएंगे।
अनाउंसमेंट वीडियो
फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वीडियो की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के डायलॉग से होती है, “गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं…सम्मान, पावर, कंट्रोल। इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है।”
गुड्डू भैया का बयान
इसके बाद गुड्डू भैया की एंट्री होती है, जहां वे कहते हैं, “सही बोले कालीन भैया, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है। मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।”
मुन्ना भैया का कमाल
मुन्ना भैया का अंदाज भी कमाल का है। वे कहते हैं, “हिंदी फिल्म का हीरो हैं बे हम और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है न। अब मिर्जापुर की गद्दी पे यहीं से बैठकर राज होगा।” इस पर कंपाउंडर जवाब देते हैं, “फर्स्ट शो से लास्ट शो तक मुन्ना भैया।” पंकज त्रिपाठी भी कहते हैं, “अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी।”
फैंस की प्रतिक्रिया
फिल्म की रिलीज की खबर से फैंस में जबरदस्त उत्साह है। वे कह रहे हैं कि ‘मिर्जापुर’ बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ेगी। मुन्ना भैया की एंट्री ने लोगों को खासा खुश कर दिया है। कुछ फैंस ने गुजारिश की है कि फिल्म को सीजन 3 जैसा निराशाजनक न बनाया जाए।
ओटीटी पर रिलीज
सिनेमाघरों में रिलीज के आठ हफ्ते बाद, यह फिल्म प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध होगी, जिसे भारत और 240 से अधिक देशों में देखा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें-Ajay Devgn upcoming movie: 24 साल बाद ‘Ajay Devgn’ की यह…