Home मनोरंजन Natasa Hardik Pandya Divore: हार्दिक से पहले इस एक्टर को डेट कर...

Natasa Hardik Pandya Divore: हार्दिक से पहले इस एक्टर को डेट कर चुकी है नताशा, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप!

Natasa Hardik Pandya Divore
Natasa Hardik Pandya Divore

Natasa Hardik Pandya Divore: नताशा स्टानकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या  4 साल के साथ के बाद तलाक का ऐलान कर दिया है। इन दोनों ने कमेंट सेक्शन ऑफ करके एक ज्वाइंट स्टेटमेंट रिलीज किया है जिसमें रास्ते अलग होने का ऐलान किया। लेकिन क्या आपको पता है हार्दिक से पहले नताशा एक मशहूर एक्टर को डेट कर चुकी हैं।

आइए जानते है नताशा और इस एक्टर की लव स्टोरी: 

कैसे हुई थी अली से मुलाकात

हार्दिक पंड्या से पहले नताशा अली गोनी को डेट कर चुकी हैं। अली और नताशा की पहली मुलाकात अली की सिस्टर इन लॉ ने करवाई थी। फिर दोनों को एक दूसरे को डेट करने लगे और दोनों को प्यार हो गया। अली और नताशा 2014 से रिलेशनशिप में एक साथ थे।

नताशा और अली गोनी ने एक दूसरे को डेट किया लेकिन एक साल में दोनों का ब्रेकअप हो गया। यहां तक कि दोनों ‘नच बलिए 9’ में बतौर कपल जोड़ी भी आए। इस शो में ये दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर कन्फ्यूज थे। शो के जज अहमद खान ने दोनों से सवाल किया था- ‘आप दोनों का ब्रेकअप हुए 5 साल हो चुके है या 5 साल के बाद आप दोनों ने ब्रेकअप किया? इस पर अली ने कहा- ‘नहीं..नहीं, ब्रेकअप हुए चार साल हो गए। फिर अली ने कहा कि हम बीच-बीच में मिलते रहते हैं तो इस वजह से भूल गए। तभी नताशा ने कहा था कि 5 साल में दो बार ब्रेकअप हुआ लेकिन हम मिलते रहते थे।’

किस वजह से हुए थे अलग

एक इंटरव्यू में अली ने नताशा संग ब्रेकअप की असली वजह बताई थी। अली ने कहा था- ‘कल्चर अलग होने के चलते दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। इसके साथ ही अली ने कहा था कि वो भारतीय लड़की के साथ रहना चाहते हैं।’

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya Divorce: नताशा ने कंफर्म किया हार्दिक पांड्या के साथ अपना डाइवोर्स, पोस्ट कर दी जानकारी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version