Home मनोरंजन फुलेरा में फिर लौटेगी ‘पंचायत’, सीजन 4 में दिखेगी बनराकस और सचिव...

फुलेरा में फिर लौटेगी ‘पंचायत’, सीजन 4 में दिखेगी बनराकस और सचिव की धमाचौकड़ी

Panchayat Season 4: प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज 'पंचायत' का नया सीजन आने वाला है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। मेकर्स ने अगले सीजन की घोषणा के साथ फुलेरा गांव की झलक भी दर्शकों को दिखा दी है।

panchayat-season-4-shooting-start

Panchayat Season 4: अगर आप भी ‘पंचायत’ (Panchayat) के फैन हैं, तो यह खबर आपको उत्साहित कर देगी। एक बार फिर फुलेरा गांव की टीम ओटीटी पर वापसी कर रही है। प्राइम वीडियो ने मच अवेटेड ‘पंचायत’ के चौथे सीजन की घोषणा की है और इस सीजन की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिनमें पूरी स्टार कास्ट मस्ती के मूड में नजर आ रही है।

फिर से मचेगा धमाल

प्राइम वीडियो ने सीजन 4 की घोषणा के साथ ही फुलेरा गांव की झलक भी दर्शकों के सामने पेश की है। मेकर्स ने सेट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें पूरी स्टार कास्ट मस्ती करते हुए दिखाई दे रही है। तस्वीरों में सचिव उर्फ जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय और फैजल मलिक ‘पंचायत’ के अगले अध्याय की शुरुआत करते दिख रहे हैं। यह सीरीज भारत और 240 देशों में पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुकी है, और अब यह एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है।

स्टार कास्ट

‘पंचायत’ सीजन 4 का निर्माण द वायरल फीवर (TVF) द्वारा किया जा रहा है। इसे दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट किया है, जबकि चंदन कुमार ने इसे लिखा है। निर्देशन का कार्य दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय संभाल रहे हैं। इस सीजन में जितेंद्र कुमार सचिव जी के रोल में लौट रहे हैं, और उनके साथ रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, फैजल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे।

नए ट्विस्ट का इंतजार

इस सीजन में दर्शकों को नए किरदारों का भी तड़का देखने को मिलेगा। हालांकि, इस नए शख्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, पर यह नया किरदार सीजन में एक दिलचस्प ट्विस्ट लाएगा। ‘पंचायत’ का चौथा सीजन ह्यूमर, प्यारे पलों और अनोखे ड्रामे से भरा होगा, जो फैंस का पूरा मनोरंजन करेगा।

ये भी पढ़ें-‘मिर्जापुर’ की कहानी अब बड़े पर्दे पर, कालीन भैया बोले- इस…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version