Home ट्रेंडिंग Pawan Singh And Monalisa Dance Video : पवन सिंह और मोनालिसा की...

Pawan Singh And Monalisa Dance Video : पवन सिंह और मोनालिसा की रोमांटिक डांस विडियो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

Pawan Singh And Monalisa Dance Video : फिल्म जिद्दी आशिक का गाना जगहे पर जाता में पवन सिंह और मोनालिसा का भरपूर..........

Pawan Singh And Monalisa Dance Video
Pawan Singh And Monalisa Dance Video

Pawan Singh And Monalisa Dance Video : फिल्म जिद्दी आशिक का गाना जगहे पर जाता में पवन सिंह और मोनालिसा का भरपूर रोमांस दिखाई दिया था।दोनों ही सितारों ने अपने रोमांस और डांस से फैंस को अपना दीवाना बनाया था।

मोनालिसा का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार होता है।एक्ट्रेस भोजपुरी के दिग्गज एक्टर्स के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया है।इसी कड़ी में साल 2013 में मोनालिसा और पवन सिंह के फिल्म जिद्दी आशिक रिलीज हुई थी। जिसका गाना अब खुब वायरल हो रहा है।

Also Read :- Bhojpuri Fasal Movie Trailer Release : निरहुआ और आम्रपाली दुबे के फिल्म ;फसल&; का ट्रेलर रिलीज, आम्रपाली बनी सीधी साधी लड़की

Pawan Singh And Monalisa Dance Video : जगहे पर जाता सॉन्ग हो रहा है खुब वायरल

फिल्म जिद्दी आशिक का गाना जगह पर जाता में पवन सिंह और मोनालिसा का भरपूर रोमांस देखने को मिला है।दोनों ही सितारों ने अपने धमाकेदार रोमांस और डांस से फैंस को अपना दीवाना बना दिया है।पवन सिंह के एक्सप्रेशन और मोनालिसा की कातिल अदाएं किसी को भी इस गाने का फैन बनाने के लिए काफी है।

मोनालिसा के हॉट मूव्स ने बनाया दीवाना

बता दें कि इस गाने में पवन सिंह ने फीचर किया है और उन्होंने इसे अपनी आवाज भी दी है। वहीं गाने के लिए मशहूर भोजपुरी सिंगर कल्पना सिंह ने उनका साथ दिया है।दोनों सिंह की दिलकश आवाज और मोनालिसा के डांस मूव्स ने गाने को हिट करने में भरपूर योगदान दिया है। गाने में मोनालिसा पवन सिंह को अपनी तरफ अट्रेक्ट करते नजर आ रही हैं। मोनालिसा एक्टर को रिझाने की कोशिश में दिखाई देती हैं।

सफेद साड़ी पहने बारिश में भीगी एक्ट्रेस

गाने में मोनालिसा दो अवतार में दिखाई दे रही है और दोनों ही रूप में बेहद खूबसूरत और हसीन लग रही है।पहले वह रेड कलर के वन पीस में डांस करती नजर आती हैं।उसके बाद में सफेद से साड़ी पहने बारिश में अपनी अदाएं बिखेर कर पवन सिंह को अपना दीवाना करने की कोशिश करती दिखाई देती है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version