
Pratyusha Banerjee Suicide Case: टीवी की दुनिया में ‘बालिका वधू’ की आनंदी बनकर दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी रहस्यमयी मौत आज भी दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ जाती है. साल 2016 में अचानक उनकी मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया था. अब, इस दर्दनाक घटना के करीब 9 साल बाद, उनके एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने पहली बार खुलकर उस दिन के पलों के बारे में बात की है.
“दरवाज़ा नहीं खुला, फिर जो देखा वो जिंदगी भर नहीं भूलूंगा” (Pratyusha Banerjee Suicide Case)
एक इंटरव्यू में राहुल ने बताया कि वह उस दिन सबसे पहले प्रत्युषा के फ्लैट पर पहुंचे थे. उन्होंने कई बार डोरबेल बजाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद लॉक खोलने वाले को बुलाया गया. जैसे ही दरवाज़ा खुला, उन्होंने ऊपर की ओर देखा और प्रत्युषा को फंदे से लटका पाया.
राहुल के मुताबिक, “मैंने बिना वक्त गंवाए उन्हें नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल की ओर भागा. रास्ते में वह सांस ले रही थीं. मैंने CPR देने की कोशिश भी की, लेकिन दुर्भाग्य से डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.”
मानसिक तनाव और पारिवारिक दबाव की बात
राहुल ने दावा किया कि प्रत्युषा लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रही थीं. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस अपने परिवार के रवैये से बेहद दुखी रहती थीं. उनका आरोप है कि उनके माता-पिता उनसे पैसों को लेकर दबाव बनाते थे और उनके पिता की आदतों से वह अंदर ही अंदर टूट चुकी थीं.
राहुल ने कहा, “वह अक्सर कहती थी कि मेहनत मैं कर रही हूं और पैसे कोई और उड़ा रहा है. यह किसी भी इंसान को अंदर से खत्म कर देता है.”
“मैं ही क्यों बना गुनहगार?”
राहुल राज सिंह ने यह भी बताया कि घटना के बाद समाज ने उन्हें ही कटघरे में खड़ा कर दिया. उन पर हत्या जैसे गंभीर आरोप लगे और यहां तक कि उन्हें प्रत्युषा के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं होने दिया गया.
उन्होंने भावुक स्वर में कहा, “मैं अपनी ही गर्लफ्रेंड की जान क्यों लूंगा? मैं भी इस घटना से कभी बाहर नहीं निकल पाया हूं, लेकिन लोगों ने बिना सच्चाई जाने मुझे दोषी ठहरा दिया.”
आज भी जिंदा हैं यादें, अधूरी रह गई सवालों की अदालत
प्रत्युषा की मौत भले ही एक केस फाइल बन गई हो, लेकिन उनके चाहने वालों के लिए यह आज भी एक अनसुलझा रहस्य है. राहुल का यह बयान एक बार फिर उस दर्दनाक दिन की परतें खोल रहा है, लेकिन सच्चाई अब भी कई सवालों के घेरे में है.
फैंस आज भी जानना चाहते हैं – क्या वह सच में आत्महत्या थी? या किसी दर्द की कहानी जो सुनाई ही नहीं दी?
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।