Ranveer Singh honored Red Sea Film Festival (RSIFF) : बॉलिवुड अभिनेता रणवीर सिंह का नाम उन अभिनेताओं की लिस्ट में लिया जाता है, जिनकी देश के साथ- साथ विदेशों में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टर रणबीर सिंह अपनी एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। अब रणवीर सिंह की चर्चा रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई है। रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणबीर सिंह को उनकी जिंदादिली के लिए सम्मानित किया गया है।
साऊदी अरब का फिल्म अवॉर्ड है रेड सी फेस्टिवल
लाल समुद्री इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) साऊदी अरब में आयोजित होता है। इस बार यह फिल्म सम्मान सऊदी अरब के जेद्दा में 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित हो रहा है। गुरुवार को RSIFF का आगाज हो गया है। इस फिल्म फेस्टिवल लोकल और इंटरनेशनल फिल्ममेकिंग टैलेंट्स को सम्मानित किया जाता है। रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जूरी में जोएल किन्नामन, फ्रीडा पिंटो, अमीना खलील और पाज वेगा जैसे दिग्गज स्टार्स शुमार है।
रेड सी में रणवीर सिंह सम्मानित
दरअसल, इंडियन सिनेमा में अपने योगदान के लिए रणवीर सिंह को भी रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है। हिंदी सिनेमा में अपने योगदान के लिए रणवीर सिंह को हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया था। इस दौरान अदाकारा ने स्टेज पर बॉलीवुड के हुनरबाज एक्टर रणवीर की जमकर तारीफ भी की। इस इवेंट से एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी लुक की कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिस पर उनके चाहने वाले खूब प्यार लुटा रहे हैं।
शेरोन ने रणवीर को बताया ऑल-राउंडर
बता दें कि रणवीर को अवॉर्ड देने के लिए स्टेज पर बुलाते हुए शेरोन ने कहा, ‘मुझे पहले भी रणवीर सिंह से मिलने का एक्साइटिंग प्लेजर मिला है। क्या शानदार आदमी है! वो वास्तव में एक ऑल-राउंडर क्रिएटिव जीनियस है। एक और प्रेस्टीजियस अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर उनका स्वागत करते हुए मुझे असल में बहुत खुशी हो रही है।’
रणवीर सिंह ने फैंस का किया शुक्रिया
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड मिलने पर रणवीर काफी खुश थे और उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद स्पीच देते हुए अपने सभी फैंस को शुक्रिया कहते हुआ कहा, ‘वे मुझे अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने और महानता के लिए कोशिश करने, सच्चाई के उस पल को खोजने के लिए इंस्पायर करते हैं जिसकी कोई कीमत नहीं है।’
फंक्शन में रणवीर सिंह ने दिया डेप पोज
जेद्दा में आयोजित रेड सी फ़िल्म फेस्टिवल में रणवीर सिंह के अलावा जेद्दा में जॉनी डेप और विल स्मिथ जैसी पॉपुलर सेलेब्स ने भी शिरकत की। रणवीर ने डेप के साथ भी पोज़ दिया और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरें देखकर लोग रणवीर सिंह की काफ़ी तारीफें हो रही हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे