Home मनोरंजन Saif Ali Khan Talk On Divorce: बहू अमृता सिंह को खो कर...

Saif Ali Khan Talk On Divorce: बहू अमृता सिंह को खो कर दुखी थी शर्मिला टैगोर, तलाक पर बोले सैफ अली खान

Saif Ali Khan Talk On Divorce: अमृता सिंह से शादी करके सैफ को आज भी पछतावा है तो वहीं शर्मिला को बहू और पोतों को खोने का दुख आज भी होता है।

Saif Ali Khan Talk On Divorce: बॉलीवुड में एक्टर्स का अपने से बड़ी उम्र की एक्ट्रेस से शादी करने का चलन आज से नहीं लंबे समय से चला आ रहा है। इस लिस्ट में कई बॉलीवुड एक्टर्स का नाम शामिल हो चुका है। एक समय अभिनेता सैफ अली खान ने भी अपनी उम्र से बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी करने का का फैसला किया था। उस समय के दिनों को याद करते हुए सैफ अली खान ने पहली बार खुलकर बात की है। इस मौके पर सैफ के साथ उनकी मां शर्मिला टैगोर भी मौजूद थीं। जहां अमृता सिंह से शादी करके सैफ को आज भी पछतावा है तो वहीं शर्मिला को बहू और पोतों को खोने का दुख आज भी होता है। आईए जानते हैं पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान ने अमृता सिंह को तलाक क्यों दिया था…


घर से भागने जैसा था अमृता से शादी करना

दरअसल, टीवी के रियलिटी शो कॉफी विद करण सीजन 8 के 10वें एपिसोड में मां और बेटे की जोड़ी शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान शामिल हुए। मां-बेटे ने करण से बातचीत के दौरान निजी जिंदगी पर खुलकर बात की। इस बीच जब करण ने सैफ अली खान से अमृता सिंह से शादी और तलाक लेने पर सवाल किया तो सैफ ने उन दिनों पर भी खुलकर बात की। सैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने 20 साल की उम्र में अमृता सिंह से शादी की थी। अमृता उनसे उम्र में 12 साल बड़ी थी। सैफ ने बताया, ‘अमृता से शादी करना घर से भागने जैसा था। मेरे इस फैसले से मां का दिल टूट गया था।’
सैफ के फैसले से दुखी थी शर्मिला 

अमृता से सैफ की शादी को लेकर शर्मिला टैगोर ने कहा, ‘एक दिन मैं किसी काम से मुंबई जा रही थी, इसी दौरान सैफ मेरे पास आया और कहा कि मुझे आपसे कुछ कहना है। इसके बाद उसने मुझे अमृता से अपनी शादी के बारे बताया। यह सुनकर मैं एकदम शांत हो गई। सैफ की शादी की बात सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे। मैंने सैफ से कहा कि तुमने मुझे चोट पहुंचाई है। मैंने सैफ से कहा कि हम इस बारे में बाद में बात करेंगे। इसके बाद मैने सैफ के पिता को फोन किया और यह बात सुनकर वे भी चुप हो गए, फिर हमने इस बात को वहीं छोड़ दिया। अगले दिन मैंने अमृता को मिलने के लिए बुलाया। हमने साथ में चाय पी। वह मुझे पसंद थी लेकिन फिर भी मैं इस बात से हैरान थी।’

कम उम्र में शादी करने का है मलाल

सैफ अली खान ने आगे कहा, ‘इसके बाद मैंने इतनी कम उम्र में अचानक शादी करने के फैसले को लेकर अपनी मां से खुलकर बात की। मैंने कहा कि यह घर से भागने जैसा था, मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था फिर मुझे शादी का तरीका सही लगा। लेकिन 20 साल की उम्र में शादी करने से जीवन में परिस्थितियां काफी बदल गईं।’


इस वजह से हुआ था तलाक

शादी के बाद सैफ अली खान का अलग-अलग एक्ट्रेस कर अफेयर की चर्चाएं सुनाई देती थी। जिसकी वजह से अमृता सिंह और सांप के बीच में कहासुनी और झगड़े होने लगे थे। अमृता सिंह का कहना था कि सैफ ने एक्ट्रेस रोजा कैटलानो के साथ सैफ के अफेयर की वजह से अमृता को तलाक दिया। जबकि सैफ अली खान ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया। सैफ ने कहा, ‘अमृता का मेरे और परिवार के साथ बर्ताव बदल गया था, जिसकी वजह से मैंने तलाक लिया।

बच्चों के लिए अमृता से मिलते हैं सैफ

सैफ ने कहा, ‘अमृता से अलग होने के बाद भी आज भी हम सारा और इब्राहिम के सह-अभिवावक के रूप में एक सम्मानजनक रिश्ता साझा करते हैं।’ वहीं, सैफ और अमृता के अलग होने को लेकर शर्मिला टैगोर ने कहा, ‘यह परिवार के लिए अच्छा समय नहीं था, क्योंकि मैंने न केवल अमृता को खोया बल्कि इससे सैफ के बच्चे सारा और इब्राहिम भी दूर हो गएं। आज भी शर्मिला टैगोर दोनों बच्चों को मिस करती हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version