Sapna Chaudhary ने किया रसगुल्ला खाकर मस्त डांस, सुपर हॉट एक्सप्रेशन से मचा दिया गदर

Sapna Chaudhary : हर ओर इन दिनों हरियाणा के गाने बजते हुए नजर आ रहें है.

Sapna Chaudhary : हर ओर इन दिनों हरियाणा के गाने बजते हुए नजर आ रहें है. जिधर देखाें उधर हरियाणा के डांस के चर्चें हो रहे है. हरियाणा की डांसर की बात हो रही है तो सबसे पहले और सबसे ऊपर तो सपना चौधरी का नाम ही आता है. सपना एक ऐसी डांसर है जिनके डांस के लिए लोग काफी पागल है. सपना का एक एक ठुमका लोगों के दिलों पर इस कदर छा जाता है कि लोग उनके डांस स्टेप को सालों साल तक नहीं भूलते.

आज के समय में सपना चौधरी पुरे इंटरनेट पर कमाल मचा रही है. उनकी अदा और उनके एक्सप्रेशन सभी को रिझाना का काम करते है. फिर से एक वीडियो ऐसा सामने आया है जिसके अंदर सपना ने पूरी महफिल का दिल जीत लिया. पहले आप इस वीडियो में हरियाणा की क्वीन का डांस देखें.

वीडियो के अंदर सपना भरे पिंडाल में ऐसा मस्त मस्त ठुमका लगाती हुई दिख रही है कि लोग उनकी अदाओं और उनके एक एक स्टेप को देख दीवाने होते जा रहे है. एक बार जो देसी क्वीन का डांस देख ले तो उसकी चर्चा बड़ी दूर दूर तक करता है. आज सपना पूरे देश भर के अंदर नहीं बल्कि विदेशों तक में इवेंट करने जाते है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles