Komal Rangili: दोस्तों इन दिनों हरियाणवी डांसर काफी कमाल और गजब का डांस करते हुए वायरल होती दिख रही है. रचना तिवारी गोरी नागोरी यहां तक कि सपना चौधरी अब इन सभी डांसर के डांस को फेल करने आ चुकी है एक ऐसी पतली कमरिया वाली हरियाणवी डांसर जिनके जलवे सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं.
जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली की. कोमल रंगीली इन दिनों अपनी रंगीन हॉट अदाओं वाले डांस से सबको मंत्रमुग्ध कर रही हैं. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि उनका डांस आप सभी बाकी अन्य डांसर्स को पीछे करता दिख रहा है. आपको बता दें कोमल रंगीली के हर एक डांस शो में इतनी भीड़ तांता लग जाता है कि लोगों को गिनना भी मुश्किल हो जाता है.
ईमान डोल जाएंगे गाने पर कोमल रंगीली का रंगीली डांस
अबकी बार कोमल रंगीली का हरियाणवी डांस वायरल नहीं हो रहा, बल्कि बॉलीवुड गाने ईमान डोल जाएंगे पर डांस वायरल हो रहा है. इस गाने पर वो इतना जबरदस्त और धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रही है कि जिस किसी ने भी कोमल रंगीली की रंगीन अदा को देखा उसपर कोमल का जादू चल गया.
कोमल रंगीली केस वायरल हो रहे वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि अब तक इसपर 7.5 मिलीयन व्यू आ चुके हैं. इसी के साथ साथ 34k लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें