
Komal Rangili : बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चा से ज्यादा आजकल हरियाणवी इंडस्ट्री की डांसर की चर्चा चल रही है. आए दिन हरियाणवी इंडस्ट्री की डांसर सुर्खियों में छाई हुई रहती हैं. हर बार एक हरियाणवी डांसर का डांस गजब और कमाल ढा जाता है कि लोग उसकी चर्चा नहीं भूलते.
फिलहाल आज इस खबर में हम चर्चा करने वाले हैं हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली की. कोमल रंगीली का डांस इतना रंगीन होता है कि उनकी अदाओं को देख सबका मन डोल उठता है. अबकी बार तो कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसमें कोमल रंगीली अपनी सेक्सी अदाओं को दिखाकर सबका मन रिझा रही है. वीडियो में कोमल रंगीली बॉलीवुड गाने ईमान डोल जाएंगे पर जबरदस्त सॉलिड डांस परफॉर्मेंस देती दिखाई दे रही है.
वीडियो में सुनीता बेबी ने ऐसे ऐसे बेहतरीन डांस स्टेप किए हैं, कि लोग उनकी अदाएं और उनका अंदाज देखकर वाह वाही करते नजर आ रहे हैं. आप भी पहले कोमल की अदाओं वाला डांस देखें.
नीले घागरे में ईमान डोल जाएगा गाने पर डांस करके सबके ईमान को डोलाते हुए कोमल रंगीली दिखाई दे रही है. हर कोई कोमल के इस डांस की चर्चा करते नहीं थक रहा है. इस वीडियो पर अब तक 7.5मिलियन व्यू आ चुके है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें