Home मनोरंजन Sushant Singh Rajput : फ़िल्म केदारनाथ के शूट के लिए अपने घर...

Sushant Singh Rajput : फ़िल्म केदारनाथ के शूट के लिए अपने घर में जमीन पर सोते थे सुशांत

Sushant Singh Rajput : फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर को शूटिंग का प्लेस बना दिया था। अपने घर में भी वह जमीन पर बिस्तर लगाकर सोते थे।

Sushant Singh Rajput : सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसे अभिनेता थे जिनकी फैन फॉलोइंग उनकी मौत के बाद ज्यादा बढ़ गई। आमतौर पर किसी भी अभिनेता की मौत के बाद लोग उन्हें भूलने लगते हैं। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसी शख्सियत थे जिनकी मौत के बाद उन्हें लोग और भी ज्यादा याद करने लगे। इसके पीछे वजह थी सुशांत सिंह राजपूत की जिंदादिली। सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका हर किस्सा दिल कचोटत जाता है। फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर को शूटिंग का प्लेस बना दिया था। अपने घर में भी वह जमीन पर बिस्तर लगाकर सोते थे। आईए जानते हैं सुशांत सिंह राजपूत के इस फिल्म के शूट के दौरान बिताए कुछ पलों को…

सुशांत के दोस्त ने शेयर किया विडियो

सुशांत एक अच्छे इंसान ही नहीं, बल्कि कमाल के एक्टर भी थे। फिल्म केदारनाथ से सुशांत सिंह राजपूत को एक अलग ही पहचान मिली। हालांकि इससे पहले सुशांत ने कई पोछे फिल्म से कामयाबी की सीढ़ी चढ़ना शुरू कर दिया था। फिल्म केदारनाथ साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सुशांत के ऑपोजिट सारा अली खान थीं, जिन्होंने इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था। आज इस फिल्म को 5 साल पूरे हो गए। इस मौके पर सुशांत के दोस्त कुशल जावेरी ने उनके अपार्टमेंट का वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर सुशांत के फैंस भावुक हो गए हैं।

घर को बना दिया था मंसूर का सेट

हाल ही में सुशांत के दोस्त और रूममेट रहे कुशल जावेरी ने उनके घर का एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में कुशल जावेरी ने दिखाया कि सुशांत ने कैसे अपने मुंबई वाले घर को ‘केदारनाथ’ के शूट के दौरान पूरी तरह से बदल दिया था। वीडियो में नजर आ रहा है कि सुशांत ने अपार्टमेंट के एक कमरे को पूरी तरह से ‘केदारनाथ’ के मंसूर के किरदार के रूम में तब्दील कर दिया था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तरफ बर्तन रखे हैं तो दूसरी ओर मंसूर के गेटअप के कपड़े टंगे हैं और नीचे जमीन पर गद्दा लगा है। वहीं सुशांत ने दूसरे कमरे को फिल्म ‘चंदा मामा’ के किरदार के हिसाब से बदल दिया था।

फैंस को फिर याद आए सुशांत

सुशांत सिंह राजपूत के इस वीडियो को देख फैंस इमोशनल हो गए हैं। फैंस विडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘वह एक ही मास्टरपीस था, जो भगवान ने बनाया था।’ एक और फैन ने लिखा, ‘जो भी किया शिद्दत से किया।’ एक और कमेंट था, ‘सुशांत हमेशा कहते थे कि मैंने मंसूर के किरदार को अपने पास रख लिया।’ एक और फैन ने लिखा, ‘वह बहुत ही प्यारा था। रह जाता सुशांत तो आज पता नहीं कहां होता।’

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version