Mamta Kulkarni: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अब महामंडलेश्वर बन चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी दीक्षा लेने की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। कुछ लोग तो उनके महामंडलेश्वर बनने पर खुश है वहीं कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। ममता एक समय में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री थी और उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टरों के साथ सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बहुत कम उम्र में ममता कुलकर्णी को बॉलीवुड में स्टारडम मिल गया लेकिन वह इस स्टॉरदम को संभाल नहीं पाई और उनकी कुछ गलतियों की वजह से उनका कैरियर चौपट हो गया।
आंखों में आंसू लिए महामंडलेश्वर बनी ममता कुलकर्णी ( Mamta Kulkarni )
ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बन चुकी है और इस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे और उन्होंने दूध से स्नान किया। इस उपाधि को प्राप्त करने के बाद उनका नाम भी बदल गया है हालांकि उनके फैंस भी इस बात से नाराज है। महामंडलेश्वर बनने से पहले एक्ट्रेस ने कहा कि उनके फैंस को उम्मीद था कि वह एक बार फिर से बॉलीवुड में एंट्री लेंगे लेकिन उन्होंने अपने फैंस के दिल को तोड़ दिया जिसके बाद से वह नाराज भी है लेकिन वह इस फैसले से काफी खुश है। वह साधु जीवन जीने वाली है।
ममता कुलकर्णी की एक फोटो ने मचा दिया था देश में हंगामा
साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘तिरंगा’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती थीं। उनकी प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ काफी विवादों में घिरी रही है। आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी ने सितंबर 1993 में ‘स्टारडस्ट’ मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट करवाया था जिसने चारों तरफ बवाल काट दिया था।
कहां जाता है कि इसके बाद उनका खूब विरोध हुआ था और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था। उन्हें इस फोटो शूट करने के लिए जुर्माना भरना पड़ा था।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।