THE ARCHIES – VEDANG RAINA: बॉलीवुड स्टार्स किड्स से भरी निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ चर्चा में है। फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जानवी कपूर की बहन खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा जैसे स्टार किड्स ने अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है। मगर इतने स्टार किड्स के बीच फिल्म में चर्चा इन सितारों को छोड़ कर एक ऐसे एक्टर हो रही है जो न्यू कमर है। हम बात कर रहे हैं वेदांग रैना की, जिनकी एक्टिंग ने सभी स्टार किड्स को फिल्म में चुनौती दे डाली है। लोग वेदांग रैना की तुलना रणवीर सिंह कर रहे हैं।
वेदांग रैना ने स्टार किड्स को छोड़ा पीछे
फिल्म ‘द आर्चीज’ में स्टार किड्स के साथ एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड एक्टर ने भी फिल्मी सफर शुरू किया है। इस एक्टर का नाम वेदांग रैना है। वेदांग ने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। उसकी एक्टिंग की तुलना लोग इंडस्ट्री की दमदार एक्टर रणवीर सिंह से हो रही है। सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर को पीछे छोड़ते हुए वेदांग ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है।
वेदांग को मिला जूनियर रणवीर सिंह का टैग
‘द आर्चीज’ में वेदांग रैना ने रेगी मेंटल का किरदार निभाया है। इस रोल में वेदांग ने लोगों का दिल जीत लिया। अच्छी एक्टिंग के चलते वेदांग को जूनियर रणवीर सिंह का टैग भी मिल गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें रणवीर सिंह कहना शुरू कर दिया है।
आलिया भट्ट के साथ करेंगे फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘द आर्चीज’ के बाद वेदांग रैना डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन गए हैं और उन्हें फिल्मों की ऑफर भी मिलने शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इन अनटाइटल फिल्म में वो आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
अमेरिकन कॉमिक पर बेस्ड है फिल्म
यह फिल्म अमेरिका की फेमस कॉमिक ‘द आर्चीस’ इसी सामान नाम पर आधारित है। फिल्म का प्रोडक्शन टाइगर बेबी के तहत किया गया है। ‘द आर्चीज’ फिल्म में वेदांग रैना के साथ तीन स्टार किड्स सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर हैं। इसके अलावा अदिति सहगल, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा जैसे न्यू कमर्स ने भी फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है।