
Disha patani birthday : Disha Patani और Tiger Shroff बॉलीवुड के जाने माने कपल्स में से एक हैं। उनके फैन्स को दोनों की केमेस्ट्री बहुत ज्यादा पसंद हैं। पिछले साल दोनो के अफेयर की खबरे सुनाई में आयी थी लेकिन दोनों ने इस पर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया था। दोनों को साथ में कई रेस्टोरेंट में देखा गया था। मंगलवार, 13 जून को Tiger ने बेहद ही खास अंदाज मे एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर करते हुए Disha को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। आपको बता दे कि पिछले ही साल दोनों के ब्रेकअप होने की खबर भी सामने आई थी काफी समय से दोनों को साथ नहीं देखा गया लेकिन इस पोस्ट के बाद Disha और Tiger के फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं ।
कैसी दी Tiger shroff ने Disha patani को Birthday wishes ?
मंगलवार Tiger ने एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर करते हुए Disha के लिए कुछ खुबसूरत लाइने लिखी। वह पिक्चर किसी थियेटर की लग रही हैं जहां Disha वाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं और वही उनके साथ Tiger ब्लैक शर्ट में हैं। दोनों पोज करते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे पीछे ऑडियंस भी नजर आ रही हैं। वह किसी फिल्म प्रमोशन की पिक्चर लग रही हैं। पिक्चर शेयर करते हुए Tiger ने लिखा, ” आपका आगे आने वाला समय बहुत अच्छा हो. अपनी हंसी, प्यार को बढ़ाते रहिए. हैप्पी बर्थडे दिशा ”। इसके साथ Tiger की बहन Ayesha shroff ने भी Disha को बधाइयां देते हुए एक पोस्ट शेयर करी हैं।
Tiger की बहन Ayesha shroff ने कैसे दी बधाई ?
Ayesha ने भी Disha के साथ कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करी हैं जिसमे वे साथ में सेल्फी ले रही हैं। दोनों बहुत ही खुश नजर आ रही हैं। फोटोज के साथ कैप्शन में Ayesha ने लिखा हैं, ” जन्मदिन मुबारक हो दिशु । निश्चित रूप से मेरा पसंदीदा शॉपिंग पार्टनर। तुम्हारा आने वाला वर्ष सबसे अच्छा हो दिशा।“ आपको बता दें कि दिशा और आयशा काफ़ी समय ने बहुत अच्छी दोस्त हैं दोनों को कई बार बाहर साथ में घूमते और मस्ती करते देखा गया हैं।
कैसी हैं Disha और Tiger की केमिस्ट्री ?
दिशा और टाइगर को उमके फैन्स काफ़ी पंसद करते हैं। फैन्स हमेशा उन्हें साथ देखना चाहते हैं। दिशा और टाइगर ने सबसे पहले 2016 में एक म्यूजिक वीडियो बेफिक्रा में स्क्रीन शेयर की थी। उसके बाद उन्हें बाघी 2 में साथ देखा गया। बाघी 2 में उनकी केमिस्ट्री को बहुत ज्यादा पसंद किया गया और तभी से फैन्स उन्हें एक बेहद खूबसूरत कपल के रूप में देखते हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा गया था तब से उनके डेटिंग रूमर्स भी शुरू हो गए थे लेकिन बाद में अचानक उनके ब्रेकअप कि खबर आयी। दोनों ने ही अभी तक किसी भी बात पर कोई कन्फरमेशन नहीं दी हैं दोनों एक दूसरे को सर्फ एक अच्छे दोस्त की नजर से देखते हैं।
क्या हैं Disha का करंट प्रॉजेक्ट ?
Disha अभी अपने एक नये प्रॉजेक्ट “प्रॉजेक्ट के” पर काम कर रही हैं। सेट से उनकी BTS फोटो सामने आयी थी। उनके ड्रेसिंग को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा हैं जैसे किसी एक्शन सीन की शूटिंग हो रही हो। इस प्रॉजेक्ट में उनके साथ प्रभास नजर आयेंगे। प्रभास और दिशा के अलावा इस प्रॉजेक्ट में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी नजर आयेंगे। इस मूवी के के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं। आशा हैं कि मूवी 12 जनवरी 2024 तक थियेटर में रिलीज होगी।
(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।