Home ट्रेंडिंग Bhojpuri Films: अजीब है भोजपुरी फिल्मों के यह नाम, सुनकर नहीं रोक...

Bhojpuri Films: अजीब है भोजपुरी फिल्मों के यह नाम, सुनकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Bhojpuri Films
Bhojpuri Films

Bhojpuri Films: हिंदी फिल्मों की तरह भोजपुरी सिनेमा का चलन भारत में तेजी से बढ़ रहा है।हर साल भोजपुरी भाषा में कई फिल्में रिलीज होती है। आज के दशक में इन फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन कई बार इन फिल्मों के नाम ऐसे होते हैं जिसे सोचकर लोग भी सोच में पड़ जाते हैं।

आपको कुछ ऐसे भोजपुरी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी :

  • पहली फिल्म का नाम “तोहरे कारण गइल भैंसिया पानी में” है। जिसमें पवन सिंह और सपना थापा के गोस्वामी जैसे एक्टर ने काम किया है।इसके नाम को पढ़कर कई लोग सोच में पड़ गए होंगे और अपनी हंसी नहीं रोक पाए होंगे।
  • दूसरी फिल्म का नाम “मियां अनाड़ी बा खिलाड़ी” । है ना कमाल का नाम।यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी।जिसमें योगिनी युनुस परवेज़ जैसे कलाकारों ने काम किया था।
  • तीसरा नाम है “मार देब गोली मर जईबा”। इस टाइटल को देख कर यही ख्याल आता है कि फिल्म बनाते समय डायरेक्टर साहब काफी गुस्से में होंगे।बहुत सोच समझ कर इस नाम को रखा गया होगा।
  • “दम होई जेकरा में उहे गाड़ी खूंटा”। इस फिल्म में रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आई थी। यह फ़िल्म इस साल 2014 में रिलीज हुई थी इस फ़िल्म का नाम भी किसी से कम नहीं है।
  • “ससुरा बड़ा पैसा वाला” का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। मनोज तिवारी की फिल्म भोजपुरी के सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
  • रवि किशन की फिल्म “पंडित जी बताई ना बियाह कब होई” सुपर हिट फिल्म है। हालांकि फिल्म का नाम जरूर कई बार सोचने पर मजबूर कर देता है।
  • “पटना से पाकिस्तान” फिल्म का नाम भी अजीब है। यह फ़िल्म भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ की है।
  • “गोबर सिंह” नाम को रखते समय डायरेक्टर के मन में क्या आया होगा अब डायरेक्टर ही जानते हैं। फिलहाल लोग इस नाम का मजा जरूर लेते होंगे।

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

Exit mobile version