Home मनोरंजन TV Celebs Married Couple: ऑन स्‍क्रीन प्‍यार के बाद बन गये जीवन...

TV Celebs Married Couple: ऑन स्‍क्रीन प्‍यार के बाद बन गये जीवन भर के साथी, जानें टीवी की इन फेमस जोड़ियों को

TV Celebs Married Couple: टीवी पर कई ऐसे एक्टर और एक्टर्स है जो असल जिंदगी में सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ थाम चुके हैं, आइए जानते है कौन हैं ये फेमस जोड़िया

TV Celebs Married Couple: टीवी शोज के दौरान एक साथ काम करते-करते कई ऐसे स्‍टार्स हैं, जिन्‍हें प्‍यार हुआ, और बाद में उन्‍होंने एक दूसरे से शादी कर ली और सात जन्मों के रिश्तें में बंध गए। आइए जानते हैं इन कपल्‍स के बारे में…

गुरमीत और देबिना

‘रामायण’ में राम-सीता बने गुरमीत और देबिना को शो के दौरान प्‍यार हुआ और दोनों ने 2011 में शादी की फिर उसके बाद अब कपल की दो जुड़वा बेटियां भी हैं।

राम कपूर-गौतमी

फेमस शो ‘घर – एक मंदिर’ में राम कपूर को लीड एक्‍ट्रेस गौतमी से प्‍यार हुआ और बाद में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

दिव्यांका त्रिपाठी

एक्‍ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर विवेक दहिया से प्‍यार हो गया था। कुछ टाइम डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली।

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लीड स्‍टार्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को सेट पर प्‍यार हुआ। अब कपल एक-दूजे का हो चुका है साथ ही सात जन्मों के रिश्तें में बंध चुके हैं।

रवि दुबे और सरगुन मेहता

‘12/24 करोल बाग’ के सेट पर रवि दुबे और सरगुन मेहता का प्‍यार परवान चढ़ा और सालों तक डेट के बाद दोनों ने शादी कर ली। आज दोनों एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।

दीपिका कक्‍कड़ के संग शोएब इब्राहिम

पहली शादी असफल रहने के बाद ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर दीपिका कक्‍कड़ को शोएब इब्राहिम से प्यार हो गया और अब दोनों शादी कर एक बेटे के पैरेंट्स बन चुके हैं।

हितेन और गौरी

पॉपुलर टीवी शो ‘कुटुंब’ की शरारती जोड़ी हितेन और गौरी को शो के सेट पर ही प्‍यार हो गया और फिर 2004 में दोनों एक-दूसरे के हो गए।

लता सबेरवाल और संजीव सेठ

फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर लता सबेरवाल और संजीव सेठ को प्यार हुआ था। दोनों अक्षरा के पैरेंट्स बने थे। आज दोनों ही एक साथ मिल कर रह रहे हैं और खुशी-खुशी जीवन बिता रहे हैं।

ALso Read- Bollywood Son-In-Laws: बॉलीवुड की रईस फैमिली के दामाद हैं ये 7 फेमस एक्टर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version