Upcoming Web Series in 2025: साल 2024 वेब सीरीज के लिए एक बेहतरीन साल साबित हुआ, जिसमें नई कहानियाँ और नए चेहरे देखने को मिले। इन वेबसीरिज नें दर्शकों को अपने से चारो चित जोड़कर रखा। इसमे इमोशनल, प्रोफेशनल, लव ट्राइएंगल समेत सभी कहानियां शामिल थी। 2025 में कुछ रोमांचक वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं जो आपको जरूर बांधे रखेंगी।
अगले साल भी धमाल मचाने के लिए कई वेब सीरिज आ रही है ये वेब सीरीज दर्शकों की पसंद के मद्देनजर बनाई गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 की तरह 2025 भी ओटीटी के लिए शानदार रहने वाला है। तो चलिए जानते है कौन कौन सी वेबसीरिज इस साल धूम मचाने आ रही है।
Upcoming Web Series in 2025: अपकमिंग मूवीज
फर्जी 2
शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी का अगला सीजन भी अगले साल के अंत तक स्ट्रीम हो सकती है।
पाताल लोक सीजन 2
इस मोस्ट अवेटेड सीरीज का सीजन 2 भी अगले साल रिलीज होगा। ‘नर्क का दरवाजा खुलने वाला है’ इसे मेकर्स ने पूरे ईफेक्ट के साथ बनाया है। जिसमे पाताल लोक में ज्यादा हैवानियत को दर्शाया गया है।
फैमिली मैन सीजन 3
मनोज बाजपेई की इस सीरीज के अगले सीजन का इंतजार खत्म होने को है। ये सीरिज अगले साल आयेगा। फिल्म निर्माता राज एंड डीके ने ‘द फैमिली मैन सीज़न 1’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया था मनोज बाजपेयी ने की भूमिका भी इसमे काफी सराहनीय रही है। शो में सामंथा रुथ प्रभु ने ओटीटी पर हिंदी में अपना डेब्यू किया था
पंचायत सीजन 4
पंचायत के अगले सीजन को फैंस 2025 में देख सकते हैं। इसकी शुटिंग शुरू हो गई है। सीजन 1 आठ एपिसोड वाला था और प्राइम वीडियो पर आते ही तुरंत हिट हो गया था। जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव अभिनीत इसमे भी धमाल होने वाला है।
कॉल मी बे सीजन 2
अनन्या पांडे की इस सीरीज का दूसरा सीजन अगले साल देखने को मिलेगा। प्राइम वीडियो की इस पॉपुलर सीरीज में और भी मजेदार ट्विस्ट्स और मस्ती का मजा दर्शक उठा पाएंगे।
Thanks For Reading!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।