Bollywood News : जब खुद के पिता द्वारा प्रोड्यूस्ड सीरीज में नहीं मिला एक्टर को काम, ऑडिशन देने के बाद भी नहीं हुए सलेक्ट

Bollywood News : जुनैद खान, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान के बेटे हैं। 1993 में जन्मे जुनैद ने अपने करियर की शुरुआत हाल ही में फिल्म महाराज से की है। फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सरहाना गया है और वे बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। जुनैद ने अपने परिवार की फिल्मी विरासत को आगे बढ़ाने का इरादा किया है और अपने अभिनय के लिए सीरियसनेस के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि जुनैद ने हाल ही में अपने ही पिता द्वारा प्रोड्यूस्ड सीरीज के लिए ऑडिशन दिया जिसमे उनका सलेक्शन नहीं हो सका|

Junaid Khan
Junaid Khan
किस सीरीज में दिया था ऑडिशन

हाल ही में आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस्ड और उनकी पत्नी किरण राव द्वारा डिरेक्टेड सीरीज लापता लेडीज सुर्खियों में बानी हुई थी| उस मूवी को लोगो ने खूब प्यार दिया है और अभी भी वह लोगो की सजेशन लिस्ट में बनी हुई है| मूवी में हर एक किरदार को व मूवी के कांसेप्ट को लोगो ने दिल से अच्छे रिव्यु दिए है|
मगर क्या आप जानते है की खुद आमिर खान के बेटे ने उस सीरीज के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन वह उस रोल को पा न सके| यह बात खुद जुनैद खान ने एक इंटरव्यू में कही है|

रोले न मिलने की बात पर क्या बोले जुनैद

जुनैद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह बात बताई लेकिन जुनैद इस इंसिडेंट को पोसिटिवली लेते हुए हुए नज़र आये है| जुनैद ने रोले न मिलने की बात को बताते हुए कहा कि मेने उसके लिए ऑडिशन दिया था लेकिन अंत में उस रोल को एक सूटेबल और उसके लायक एक्टर मिला|

यह भी पढ़ें- https://vidhannews.in/entertainment/celebrities-who-lost-their-children-in-difficult-circumstances/128455/

किस रोल के लिए दिया था ऑडिशन

आपको बता दे की जुनैद ने लापता लेडीज में मेन लीड एक्टर दीपक कुमार के रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन वह रोल उन्हें न मिल सका| अंत में कोई और नहीं बल्कि स्पर्श श्रीवास्तव उस रोल में नज़र आये| स्पर्श केउस रोल और एक्टिंग ने सभी का खूब दिल जीता|

अब एक्टर जुनैद खान को भले ही एक फिल्म न मिली हो मगर वो यहां नहीं रुकेंगे| उन्होंने ने अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म की है, जिसमे वे एक्ट्रेस साई पल्लवी के साथ नज़र आएंगे|

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles