World Most Cursed Movie: ये है दुनिया की सबसे खतरनाक और मनहूस फिल्म, जिसने ली थी कई लोगों की जान, देखने वालों को भी आया पैनिक अटैक

World Most Cursed Movie: हम साल 1976 में आई फिल्म 'द ओमेन' (The Omen) की बात कर रहे हैं. इस फिल्म को रिचर्ड डोनर ने डायरेक्ट किया था, जो बाद में सुपरहीरो फिल्म 'सुपरमैन' के लिए भी मशहूर हुए. इस फिल्म में अमेरिकी राजदूत का किरदार ग्रेगरी पेक ने निभाया था और उनकी पत्नी के रोल में थीं ली रेमिक. कहानी एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शैतान का अवतार कहा जाता है. ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म थी.

World Most Cursed Movie: कोई ऐसी फिल्में होती है जो सिर्फ पर्दे पर डर नहीं पैदा करती बल्कि असल में भी लोगों के दिलों में उसे फिल्म को लेकर खौफ बैठ जाता है। इस फिल्म के शूटिंग के दौरान कई ऐसी घटनाएं घटी जिन्होंने लोगों को बेचैन कर दिया इसके साथ ही फिल्म देखने वाले लोगों को भी पैनिक अटैक आने लगा था।

आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने वाले हैं वह 49 साल पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने कई लोगों की जान ले ली इतना ही नहीं सिनेमाघर में जो लोग फिल्म देखने जाते थे उनमें से कई लोगों को पैनिक अटैक भी आने लगता था।

इस फिल्म के शूटिंग के दौरान सेट पर कई ऐसी घटनाएं हुई जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर दी। शूटिंग के दौरान प्लेन क्रैश, बिजली गिरना, जानवरों का बेकाबू हो जाना और कई मिस्टीरियस मौतें शामिल हैं.

ये फिल्म साल 1976 में आई फिल्म ‘द ओमेन’ (The Omen) की बात कर रहे हैं. इस फिल्म को रिचर्ड डोनर ने डायरेक्ट किया था, जो बाद में सुपरहीरो फिल्म ‘सुपरमैन’ के लिए भी मशहूर हुए. इस फिल्म में अमेरिकी राजदूत का किरदार ग्रेगरी पेक ने निभाया था और उनकी पत्नी के रोल में थीं ली रेमिक. कहानी एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शैतान का अवतार कहा जाता है. ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म थी.

इस फिल्म ने ले ली थी कई जानें (World Most Cursed Movie)

सबसे ज्यादा डरा देने वाली बात ये थे कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर कई खौफनाक हादसे हुए थे. बताया जाता है कि एक बार ग्रेगरी पेक को लंदन जाता था, लेकिन बिजली गिरने की वजह से वो रद्द हो गया. इसके बाद जब उसने दोबारा उड़ान भरी तो वो क्रैश हो गया और सब लोग मारे गए. फिल्म के प्रोड्यूसर हार्वे बर्नहार्ड भी करंट लगने से बाल-बाल बचे. फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स डायरेक्टर की गर्लफ्रेंड की मौत सिर कटने से हो गई थी।

Also Read:Indian Railway News: ट्रेन में सफर करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, जुर्माना के साथ हो सकती हैं एक साल जेल की सजा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles