Year Ender 2024: बालीवुड की ये टॉप-5 मूवी 2024 की रही सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्में, तोड़े अच्छे-अच्छों के रिकॉर्ड

Year Ender 2024: बालीवुड देश में ही नहीं दुनिया में बड़ा नाम है। यहां कि सुपर डुपर मूवी की बात ही अलग है, जिनका डंका पूरी दुनिया में बजता है

Year Ender 2024:  बालीवुड पूरी दुनिया में फिल्मी जगत का बड़ा नाम है यहां कि फिल्में के दीवाने पूरी दुनिया में है। इमोशन मूवी हो या थ्रिलर मूवी या फिर (Top Bollywood Movies 2024 Opening) कोई एक्शन मूवी, हर मूवी के पीछे कोई ना कोई प्रेरणात्मक और साथ ही मनोरंजन भरी कहानी होती है। इन्ही कहानियों में से कुछ ऐसी होती है जो ब्लॉकबस्टर सुपरडुपर हिट और फिर सुपरहिट बन जाती है।

Top Bollywood Movies Opening: पुष्पा 2 है सुपरहिट

5 दिसंबर 2024 यानी कि रिलीज हो रही फिल्म पुष्पा 2 को लेकर फैंस काफी एक्साइडेट हैं और बढ़िया ऑपनिंग है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक फिल्म हिंदी वर्जन में 40-50 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है और पुष्पा 2 से पहले भी कई फिल्मों ने हिंदी वर्जन में खूब कमाई की है

1. मूवी जवान

जवान फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म है और बेहद ही कामयाब रही है। इसका निर्माण गौरी खान ने किया है और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत किया है। शाहरुख खान स्टारर जवान ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 65.5 करोड़ रुपए कमाए थे। जो टॉप कमाईयों में से एक रही।

2. मूवी स्त्री 2

इसी साल रिलीज हुई स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। श्रद्धा कपूर स्टारर ने सबसे बड़ी फिल्म ‘स्त्री 2’ 2024 में बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की जबरदस्त कामयाबी के बाद अब श्रद्धा के सितारे और भी बुलंद हो गए हैं। श्रद्धा कपूर की फिल्म ने 55.40 करोड़ की ओपनिंग ली थी।

3. मूवी पठान

पठान फिल्म शाहरुख़ खान स्टारर समेत दीपिका पादुकोण और साथ ही जॉन अब्राहम, मुख्य किरदार की भूमिका में नज़र आयें हैं। इस फिल्म साल 25 जनवरी 2023 को ये मूवी रिलीज हूई है और सुपर डुपर ब्लॉकबास्टर मूवी रही और बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। पठान ने भी भारत में 55 करोड़ रुपए से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था

4. मूवी एनिमल

एनिमल मूवी ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े। एनिमल 2023 में रिलीज होने वाली एक एक्शन ड्रामा फिल्म है और यंगस्टर्स की च्वाइस लिस्ट में टॉप पर शामिल है इस रणबीर कपूर स्टारर मूवी ने फिल्म एनिमल ने भारत में 54.75 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी।

5. केजीएफ 2

केजीएफ 2 भी एक बेहतरीन मूवी है और यश की फिल्म केजीएफ 2 का भी बॉक्स ऑफिस पर खूब दबदबा रहा है पूरे साल ये टॉप फिल्मों में पसंदीदा लिस्ट में रही है।

Also Read This:- http://Namrata Malla Pics: हॉट Queen नम्रता मल्ला ने बिकनी पहन समुद्र किनारे बढ़ाई गर्मी, अंदाज ऐसा कि दांतो तले दबा लेंगे उंगली

ये भी पढ़े- http://Year Ender 2024: खरीदने के लिए ये है इस साल के टॉप-5 आईफोन, कीमत और फीचर्स जानें यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles