Home गैजेट्स 5 Reasons Not To Buy Expensive Phones: किस कारण से नहीं खरीदना...

5 Reasons Not To Buy Expensive Phones: किस कारण से नहीं खरीदना चाहिए महंगा फोन? यहां पढ़ें ये हैं 5 बड़े रीजन..

5 Reasons Not To Buy Expensive Phones: क्या आप प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की फिराक में हैं , आजकल सभी के लिए प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की एक होड़ सी लग गई है, लेकिन क्या हमें महंगा फोन खरीदना चाहिए या नहीं?

5 Reasons Not To Buy Expensive Phones
5 Reasons Not To Buy Expensive Phones

5 Reasons Not To Buy Expensive Phones: प्रीमियम फोन की सीरीज़ में iPhone, Google Pixel, Samsung Galaxy S जैसे स्मार्टफोन आते हैं, हो सकते हैं इसके पीछे कुछ कारण जिसकी वजह से हमें इतने महंगे स्मार्टफोन खरीदने से पहले एक बार जरूर सोचना चाहिए।

ऐसा नहीं है कि हम आपको कह रहे है कि आप मंहगे फोन्स को ना खरीदें। परआपको यहां बताई गई बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। जिससे कि इन फ्यूचर हमें किसी तरह कोई परेशानी हो। तो किसी भी एक्सपेंसिव फोन को लेने से पहले आपको ये सब पता होना चाहिए।

इसके पीछे हो सकती हैं 5 वजह

कैमरा परफॉर्मेंस

जरूरी नहीं महंगे फोन में पावरफुल कैमरा होने का दावा किया जाए, हो सकता है कि इसमें पावरफुल कैमरा हो ही न और जो काम एक सस्ता फोन भी कर सकता है लेकिन नॉर्मल फोटो-वीडियो के लिए जरूरी नहीं कि महंगे फोन पर खर्चा किया जाए ये काम सस्ता स्मार्टफोन भी कर सकता है।

जरूरी नहीं फ्लैगशिप फीचर्स

इस स्मार्टफोन में प्रीमियम स्मार्टफोन को फ्लैगशिप फोन के तौर पर पेश किया जा सकता है, लेकिन इनके ज्यादातर टॉप फीचर्स रोजमर्रा की लाइफ में इतना इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं इसलिए महंगे फोन पर खर्चा न करके आप सस्ते स्मार्टफोन से भी आप ये काम कर सकते हैं।

बैटरी लाइफ

सभी महंगा स्मार्टफोन मेअच्छी बैटरी लाइफ की गारंटी नहीं देता है, हालांकि, कुछ प्रीमियम हैंडसेट कंपनियां लंबा चलने वाली बैटरी भी देती हैं

प्रीमियम डिजाइन

प्रीमियम फोन ग्लास बैक और स्टेनलेस स्टील फ्रेम वाले फोन भी बेहद खास होते हैं, इनकी रिपेयरिंग भी महंगी होती है, इसलिए आप इन पर पैसा लगाने का विचार छोड़ सकते हैं।

मिड-रेंज फोन

बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स वाले मिड-रेंज फोन भी काफी शानदार है, अगर प्रीमियम फोन खरीदना इतना जरूरी नहीं है, तो मिड-रेंज फोन खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़े- http://iPhone 16 Alternatives: इन 5 फोन से मिलती है आईफोन 16 को जबरदस्त टक्कर, कैमरा-लुक सब हैं एक से बढ़कर एक

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version