Google Pixel 9: गूगल पिक्सल 9 के आग दम भरते हैं ये टॉप 5 स्मार्टफोन, कम कीमत में धांसु फीचर्स

Google Pixel 9: गूगल पिक्सल 9 सेलिंग और फीचर्स के लिहाज से यूजर्स के दिल-दिमाग में छाया हुआ है। फोन के टॉप पर होने के पीछे कई वजहें है, चलिए जानते हैं..

Google Pixel 9: गूगल का जब ये नया स्मार्टफोन आया था तब ही इस फोन का यूजर के बीच काफी हल्ला मचा था। उस समय कंपनी नें कंपनी ने Pixel 9 सीरीज में चार फोन्स लॉन्च किए थे, जिसमें फोल्ड को भी शामिल किया गया था। Google Pixel 9 की कीमत करीब 80,000 रुपये है।

टाइम के हिसाब से अब ये फोन यूजर्स के बीच अपनी अलग पैठ बना चुका है, यहीं कारण है कि और भी कंपनियों नें इसको टक्कर देने के लिए कुछ खास हैंडसेटों को पेश किया है। वो कौन से है जो गूगल पिक्सल 9 को टक्कर देते हैं, आइए जान लेते हैं..

Google Pixel 9: बेस्ट 5 अल्टरनेटिव

1. Realme GT 7 Pro

रियल मी जीटी 7 प्रो की कीमत की बात करें तो यह 56,999 रुपये है। Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले (120Hz), स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 1TB तक स्टोरेज शामिल की गई है फोन के दमदार बैकअप के लिए 5800 mAh की बैटरी भी दे रखी है।

Realme GT 7 Pro का कैमरा

इसका ट्रिपल-कैमरा सेटअप (50MP वाइड + टेलीफोटो + अल्ट्रावाइड) इसे 2025 में कम कीमत में बेस्ट कैमरा फोन है, जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस प्रदान करता है।

2. iQOO 13

आईक्यओओ की कीमत की बात करें तो यह54,999 रुपये है और iQOO 13 अपने 6.82 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप और 16GB तक रैम के साथ सबसे अलग है।

iQOO 13 का कैमरा

इसमें ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप, बड़ी 6000 mAh बैटरी और Android 15 इसे बेस्ट ऑप्शन बनाता है।

3. Samsung Galaxy S24 FE

सैमसंग गैलक्सी की कीमत की बात करें तो 55,939 रुपये है और गैलेक्सी S24 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच के डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, Exynos 2400 चिपसेट और 512GB तक स्टोरेज मिलता है।

Samsung Galaxy S24 FE का कैमरा

इसका ट्रिपल-कैमरा सिस्टम (50MP वाइड, 8MP टेलीफोटो, 12MP अल्ट्रावाइड) और 4700 mAh की बैटरी इसे 2025 में एक मजबूत, किफायती विकल्प बनाती है।

4. Xiaomi 14

शाओमी की कीमत-47,999 रुपये है तो Xiaomi 14 में फीचर्स भी बेहतरीन दिये हुए है, फोन में 6.36 इंच का 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 50MP Leica कैमरा सिस्टम है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है।

5. OnePlus 12

वनप्लस 12 की कीमत-52,999 रुपये है और इस फोन में वनप्लस 12 में 6.82 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले (120Hz), स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 1TB तक स्टोरेज है। इसमें हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल-कैमरा सिस्टम मिलता है।

ये भी पढ़े- http://ChatGPT, AI Chatbots: चैटजीपीट और एआईचैटबोट्स पर ये बातें पूछने की ना करें गलती, पड़ जाओगे मुसीबत में

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles