5G Smartphone Disadvantages: 5G स्मार्टफोन के हैं ये 5 बड़े नुकसान, खरीदने से पहले आप भी जान लें सच्चाई

5G Smartphone Disadvantages: भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में अब 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल हो रहा है। पर क्या आप जानते है कि इन फोन के नुकसान भी है।

5G Smartphone Disadvantages: डिजिटल युग के इस दौर में 5जी का जमाना है, टेक्नॉलोजी विकसित हो चुकी है, लोगों ने इसको जरूरत के साथ-साथ लत भी बना दिया है। स्टेपवाइज टेक्नॉलोजी विकसित होती रही और 4G फिर अब 5जी। लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि 4जी के मुकाबले 5G स्मार्टफोन के भी कई नुकसान भी हैं, जो आपको उठाने पड़ सकते हैं, यदि आप भी 5G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इन बातों को जान लीजिए। चलिए जानते हैं..

5G Smartphone Disadvantages: ये हैं कमियां

1. कीमत है ज्यादा

5G स्मार्टफोन की कीमत 4जी की तुलना में ज्यादा होती है। 4G फोन जहां देश में 6 हजार रुपये में मिल जाएगा, वहीं 5G फोन के लिए आपको कम से कम 10 हजार रुपये की कीमत खर्च करनी होंगी।

2. बैटरी लाइफ

फोन की बैटरी की बात करें तो ये 5G नेटवर्क का उपयोग करने से जल्दी खत्म होने की संभावना रहती है, जबकि 5G नेटवर्क की गति ज्यादा होती है और इसके लिए अधिक पॉवर की जरूरत होती है।

3. स्टेबिलिटी और संचार समस्याएं

5G नेटवर्क का एक्सपीरियंस ज्यादाअच्छा नहीं होता है, अगर आपको नेटवर्क स्टेबिलिटी और संचार समस्याओं का सामना करना पड़े। इसकी अपलोड स्पीड भी औरो की तुलना में कम है।

4. नेटवर्क की कमी

अभी क्षेत्र वाइज 5G नेटवर्क पूरी तरह नहीं फैली है, इससे आपकी समस्याएं काफी अधिक बढ़ सकती है। और नेटवर्क बार-बार 4G से 5G और 5G से 4G ने स्विच होता रहता है। इससे डिस्टरबैंस ज्यादा रहती है।

5. कंपैटिबिलिटी की कमी

कुछ पुराने डिवाइस या अन्य डिवाइस 5G नेटवर्क को पूरी तरह सपोर्ट नहीं कर सकते, इससे इस तकनीक का पूरा फायदा नहीं उठाया जा सकता है। इसलिए 5जी फोन में हमेशा कंपैटिबिलिटी की कमी रहती है, जिसको पूरा करना बेहद जरूरी होता है।

और पढ़े- iPhone 15 Plus Discount: आईफोन 15 पर बंपर छूट, Flipkart Sale में हजारों रुपये की छूट पर खरीदें अभी, ऑफर की जानकारी यहां

Shopping Destination in Delhi: दिल लूट लेते हैं दिल्‍ली के ये बाजार

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles