5G Smartphone Under Rs 25000: ये हैं टॉप 5G स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और लुक के साथ जानें खासयितें

5G Smartphone Under Rs 25000:  आज हम  आपको जुलाई महीने में आने वालें टॉप 5जी फोन के बारे में बताएंगे, चलिए जानते है इनकी सभी फीचर्स 

5G Smartphone Under Rs 25000: जुलाई के महीने में आने वाले आज हम आपको टेक्नों, रियलमी, लावा समेत कई फोन की सभी जानकारी देंगे और इनकी निश्चित कीमत के साथ भी इनके कैमरे डिस्पले और कैमरे के बारे में विस्तार से
Google Pixel 8 Series: अक्टूबर में होगा लॉन्च गूगल पिक्सेल 8 सीरीज स्मार्टफोन, जाने क्या होगा खास
Tecno Camon 20 Pro 5G

इस फोन में 6.67-इंच की सुपर डिस्प्ले दी गई है और साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट हाई कैपसिटी के लिए दे रखा है, इस फोन के कैमरे की बात करें तो ये 32MP फ्रंट कैमरा है इसमें 64MP ट्रिपल रियर कैमरा भी शामिल है।

Realme Narzo 60 Pro 5G

रियल मी के इस फोन में 6.70-इंच की हाई क्वालिटी डिस्प्ले दे रखी है और ये फोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट पर संचालित है , इसके अलावा इस फोन में प्राइमरी कैमरा 100MP है और पॉवर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी भी शामिल हैं।

Lava Agni 2 5G

लावा के अग्नि 2 फोन की बात करे तो इसमें MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट शामिल और इसके अलावा, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा भी दिया हुआ है और पॉवर के लिए इसमें 4700mAh बैटरी दी गई है और इसमें 6.78-इंच का डिस्प्ले भी दिया गया है।

Realme 11 Pro

6.70-इंच डिस्प्ले, Dimensity 7050 चिपसेट, 100MP प्राइमरी रियर कैमरा और 1TB तक स्टोरेज से लैस आता है फोन।

Poco X5 Pro

108MP प्राइमरी रियर कैमरा, Snapdragon 778G चिपसेट, 5,000mAh बैटरी और 120Hz FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है ये फोन।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

वनप्लस का ये शानदार फोन MediaTek Dimensity 900 चिपसेट पर आधारित है और इसके अलावा इस फोन में, 108MP डुअल रियर कैमरा भी शामिल है और 16MP सेल्फी कैमरा भी इसमे दिया हुआ है और पॉवर के लिए इसमें 4500mAh बैटरी दी गई है।

Motorola Edge 30

स्लिम और लाइट वेट फोन में मिलता है विविड और स्मूथ डिस्प्ले, पावरफुल 5G प्रोसेसर और अच्छी डेलाइट कैमरा परफॉर्मेंस।

Redmi Note 12 Pro 5G

6GB तक रैम, 50MP (OIS) प्राइमरी रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस आता है फोन। Dimensity 1080 SoC पर करता है काम।

Airtel Recharge Plan Under Rs 200: इस किफायती प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी और 1 GB डेटा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles