Oppo और Honor के ये बिंदास स्मार्टफोन इतनी कीमत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कैमरा क्वालिटी

5G Smartphone: हर एक फोन कंपनी अपने 5G Smartphone लॉन्च करते हुए देखी जा रही है. ऐसे में चीन फोन कंपनी ओप्पो OPPO और होनर Honor भी अपने न्यू 5G Smartphone की पेशकश कर चर्चा में बने हुए है.

5G Smartphone: हर एक फोन कंपनी अपने 5G Smartphone लॉन्च करते हुए देखी जा रही है. ऐसे में चीन फोन कंपनी ओप्पो OPPO और होनर Honor भी अपने न्यू 5G Smartphone की पेशकश कर चर्चा में बने हुए है. इस बार ओप्पो द्वारा Oppo 11 सीरीज को लॉन्च करने की पूरी तैयारी है. वहीं Honor 100 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है.

तो अगर आप भी oppo या फिर Honor Smartphone लेने वाले है तो थोड़े वक्त का इंतजार कर यह बेस्ट फोन बनाएं अपने. इन दोनों सीरीज के स्मार्टफोन में आपको लुक एकदम स्टाइलिश और Features एकदम न्यू और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित मिलने वाले है. आइए जानते है दोनों सीरीज की डिटेल्स.

दोनों फोन की डिटेल्स

दोनों फोन की सीरीज को आखिर कब तक लॉन्च किया जाएगा यह अभी आधिकारिक तौर पर दोनों की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है. Honor में आपको Honor 100 और Honor 100 Pro स्मार्टफोन मिलने की संभावना है. इसकी डिस्प्ले आपको फुल एचडी के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ मिलेगी, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर में हो सकती है.

Oppo 11 सीरीज

ओप्पो के आज के मौजूद समय में अपको बहुत सुंदर सुंदर लुक और डिज़ाइन वाले कई सारे हैंडसेट मिल जाएंगे. वहीं हर एक हैंडसेट अपने बेहतरीन कैमरा और शानदार फीचर्स के लिए बिक्री के मामले में अच्छे पायदान पर है. इसी बीच वहीं ओप्पो के स्मार्टफोन की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें अपकमिंग Oppo 11 सीरीज में Oppo Reno 11, Oppo Reno 11 Pro और Oppo Reno 11 Pro+ लॉन्च होने की संभावना है. वहीं इसमें फुल एचडी के साथ बिंदास वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए कैमरा लेंस बैक और फ्रंट में दिए जाएंगे. वही डिस्प्ले स्क्रीन इसकी बड़ी बेहतरीन रेजोल्यूशन के साथ मौजूद मिलेगी. हालांकि अभी पूरी तरीके से साफ नहीं है कि इसको कब तक लॉन्च किया जाना है.

200MP के साथ Redmi Note 13 Pro Max के आगे आईफोन फेल, जानें कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles