Home गैजेट्स Samsung, Redmi तक के 5G Smartphone केवल 11,999 रूपए में खरीदें, मिलेगा...

Samsung, Redmi तक के 5G Smartphone केवल 11,999 रूपए में खरीदें, मिलेगा दमदार बैटरी बैकअप

5G smartphones : केवल ₹12000 तक के बजट में खरीदें पोको लावा सैमसंग और रेडमी तक की 5G स्मार्टफोन, जानिए लिस्ट.

5G Smartphone: आजकल सभी लोग अब ज्यादातर 4G नहीं बल्कि 5G स्मार्टफोन लेना ही पसंद कर रहे हैं. मार्केट में वैसे तो कई सारे 5G स्मार्टफोन अलग-अलग कीमत पर मौजूद है. लेकिन आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं ऐसे कुछ हैंडसेट के बारे में जो आपको 5G होने के साथ-साथ बजट में मिलने वाले हैं.

तो अगर आप भी प्लानिंग कर चुके हैं ₹12000 तक के बजट में 5G स्मार्टफोन लेने की, तो लावा सैमसंग रेडमी पोको आदि जैसे हैंडसेट आपको 5G में मिल जाएंगे इस बजट के हिसाब से. आइए जानते है इतने बजट में आपको कौनसे हैंडसेट मिल सकते हैं.

Lava Blaze 2 5G Smartphone

₹12000 से काम वाले बजट में सबसे पहले नंबर पर आता है लावा का लावा ब्लेज़ 2 5g स्मार्टफोन. Lava के इस स्मार्टफोन में काफी अच्छा इंटरनल स्टोरेज मिलता है और साथ ही इसके कैमरा और फीचर्स भी जबरदस्त है. इसको आगरा लेंगे तो इसका 6 GB की रैम और 128GB वाला इंटरनल स्टोरेज 10,999 रूपये के अंदर आपको मिलेंगे. वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको मैन कैमरा जो की प्राइमरी कैमरा के तौर पर दिया गया है वह 50 मेगापिक्सल का दिया गया है. वहीं इसकी बैटरी आपको 5000mAh की बैटरी के तौर पर दी जा रही है.

Redmi 13C 5G Smartphone

₹12000 से कम कीमत में अगला फोन आता है रेडमी का Redmi 13C 5G स्मार्टफोन. इस रेडमी के हैंडसेट में आपको तगड़ी पावरफुल बैटरी मिलती है जो की 5000mAh की पावरफुल बैटरी है. वहीं इसकी कीमत आपको 4GB की रैम और 128GB वाले मॉडल की पढ़ती है 10,999 रुपए. कैमरा इसका मैन 50 MP का कैमरा होता है. वहीं स्क्रीन इसकी Gorilla Glass Protection में 6.74 इंच की दी जाती है.

Poco M4 5G Smartphone

अगला इस लिस्ट के अंदर आता है Poco का Poco M4 5G Smartphone इसमें अपको तगड़ी वाली 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाती है. कीमत इसके 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज की 10,990 रुपए है.

धाकड़ फीचर्स के साथ Techno Pop 8 उपलब्ध, खरीदें 6499 में, जानें डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version