Aadhaar Card: यूआईडीएआई वो सस्था हैं जो भारत में रहने वाले नागरिक को 12 अंकों की पहचान संख्या देता है इसी दस्तावेज को हम आधार कार्ड कहते है यह वह कार्ड है, जो आपकी पहचान के लिए सबसे पहले प्रयोग होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड चार तरह के होते हैं। चलिए जानते हैं कि इन चारो प्रकार के क्या नाम हैं।
UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) आधार कार्ड के जरिए नागरिकों को सत्यापन के लिए 12 अंकों की एक पहचान संख्या जारी करता है। लोगों की पहचान के लिए सबसे जरूरी डाक्युमेंट होता है, बता दें कि आधार कार्ड चार प्रकार के होते हैं? वो कौन-कौन से हैं आइए जानते हैं…
1. आधार लेटर
आधार लेटर एक पेपर बेस्ड लैमिनेटेड लेटर होता है और इसमें issue date के साथ प्रिंट डेट और एक कोड भी दिया होता है। अगर आप नया आधार बनवाने के इच्छुक है तो आपको बायोमेट्रिक जानकारी देनी होती है और फिर ये बनाया जाता है ये आधार लेटर बिल्कुल निशुल्क होता है।
2. आधार पीवीसी कार्ड
ये वाला आधार कार्ड पीवीसी मैटेरियल से बनाया जाता है और वजन में ये आधार कार्ड काफी हल्के होते हैं, इस आधारकार्ड में डिजिटल हस्ताक्षर के साथ एक सुरक्षित कोड भी होता है। आधार पीवीसी कार्ड स्पीड पोस्ट से आवेदक के address पर भेजे जाते हैं। आप अगर इसको डाउन लोड करना चाहते हैं तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड की संख्या वर्चुअल आईडी और नामांकन करके सिर्फ 50 रुपये शुल्क देकर इसको ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
3. एम आधार
ये एक तरह की मोबाइल एप्लीकेशन है जो UIDAI ने बनाई है और इस रिकॉर्ड में जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ फोटो और आधार नंबर भी शामिल होता है। इसके अलावा इसमे ऑफलाइन सत्यापन भी होता है और इसे भी आप बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकते हैं
4. ई आधार
ई आधार, आधार का डिजिटल यानी इलेक्ट्रॉनिक रूप है इस पासवर्ड से सुरक्षित किया जाता है इसमें ऑफलाइन सत्यापन के लिए एक कोड होता है। ई आधार कार्ड आधार नामांकन या अपडेट को जल्द से जल्द जनरेट कर देता है जिसे आप फ्री ऑफ कॉस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read:-
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें