Home गैजेट्स AC Care In Monsoon: बारिश में खराब ना हो जाए कहीं आपका...

AC Care In Monsoon: बारिश में खराब ना हो जाए कहीं आपका AC, इन गलतियों को ना करे भूलकर भी

AC Care In Monsoon: बारिश के इस मौसम में एसी ज्यादातर मोइश्चर की वजह से एसी खराब हो जाते है। ऐसे में इनका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।

AC Care In Monsoon
AC Care In Monsoon

AC Care In Monsoon: देश में कई जगह बारिश की शुरुआत हो चुकी है, जो मानसून से पहले की बारिश है और बारिश के साथ तापमान में गिरावट आ जाती है, लेकिन कई लोगों को उमस का सामना करना पड़ता है।

मानसून के दौरान कूलर आदि अच्छे से काम नहीं करते हैं और इसके लिए AC की काफी जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई लोग अपने AC पर ध्यान नहीं देते हैं और वो खराब तक हो सकते हैं, तो चलिए जानते है किन बातों का ध्यान रखकर आप इसे ठीक रख सकते हैं..

AC हो जाते हैं खराब

आउटर यूनिट का रखें ध्यान

मानसून के साथ कई जगह तेज हवाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में AC आउटर के तार या फिर आउटर के आसपास कूड़ा आदि इकट्ठा हो सकता है.

ऐसे में जरूरी है कि आप अपने AC को आंधी आने के बाद जरूर चेक करें। बारिश के पानी आदि से AC के आउटर यूनिट कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन तेज हवाओं या आंधी के बाद AC आउटर यूनिट चेक करें।

वायर आदि लूज हो जाते हैं

इसके अलावा भी कई और तरीके हैं, जिनकी मदद से आप अपनी AC का ध्यान रख सकते हैं, आइए उनके बारे में एक-एक करके जानते हैं..

मोड का ध्यान रखें

AC को मानसून के दौरान सही मोड पर ही चलाएंगे। मानसून के मौसम में काफी ह्यूमिडिटी हो जाती है, जिसकी वजह से यूजर्स को Dry Mode पर चलाना चाहिए, अगर AC पर वो मोड है।

रेगुलर फिल्टर्स क्लीन करें

मानसून हो या फिर कोई भी मौसम AC के फिल्टर को रेगुलर चेक करें और क्लीन करें। AC Filter गंदे होने की वजह से ना कूलिंग अच्छी मिलेगी और AC भी जल्द खराब हो सकता है।

सर्विस रेगुलर कराएं

बारिश के दौरान अगर आपका AC अच्छी कूलिंग नहीं दे रहा है, तो तुरंत AC की सर्विस कराएं और उसे चेक कराएं।

AC यूनिट के पास ना लगाएं ये

AC के इनडोर यूनिट के पास किसी भी ऐसे सामान को ना रखें, जो हीट जनरेटिंग हो और इसमें LED टीवी, कंप्यूटर जैसे डिवाइस के नाम शामिल हैं।

Read- Ac Care Tips: इतनी देर में बंद करने पर नहीं होगा एसी ब्लास्ट, आप भी रखें ध्यान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Exit mobile version