AC Tips & Tricks: इस भयंकर गर्मी में एसी सभी के घर में लगा है, पर क्या आप जानते हैं कि इनसे निकलने वाली हवा दूषित है और ये कई तरह के नुकसान को पहुचांती है। हमारे घरों में लगे AC की हवा भी दूषित है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम एसी में लगाने के लिए ऐसे गैजेट की जानकारी लेकर आएं है, जिसको लगाकर आप इससे शुद्ध हवा निकलती है।
ये गैजेट है airth का एयर प्यूरिफायर, जिससे AC की हवा 99% तक साफ हो सकती है और पूरी तरह से एसी को साफ कर देता है।
यहां से खरीदें
इस गैजेट को खरीदने के लिए airth की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते है, या फिर अमेजन पर जाकर इसको भी खरीद सकते हैं।
कैसे करें यूज़
ये एक तरह का HEPA फिल्टर है और ये आपके स्प्लिट AC के फिल्टर के ऊपर आसानी से फिट हो जाता है। आप चाहें तो बिना टेक्नशियन के अपने आप ही इस काम को कर सकते हैं।
डस्ट और स्मोक रहित रहेगी एयर
HEPA फिल्टर में प्लांट बेस कोटिंग हो रखी है, इससे ये जर्म्स को घर में आने नहीं देता और घर का माहोल बैक्टीरिया फ्री होता है। साथ ही डस्ट और स्मोक से भी एयर को बचाता है।
इसे फिट करने के बाद आपके बिजली के बिल पर कोई इजाफा नहीं होगा, बल्कि बिल और कम हो जाएगा। इसके साथ ही बिजली बिल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
PM 2.5 और जर्म्स
घर में AC की हवा क्लीन होगी यानी इससे एयर क्वालिटी बढ़ेगी और जर्म्स में कमी आएगी। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली इस तरह की टेक्नोलॉजी है, जिसे IIT कानपुर और IISC बैंगलोर ने इनवेंट किया है।
इतनी है कीमत
इस गैजेट की कीमत की बात करें तो इस पर डिस्काउंट मिल रहा है और इसके बाद इसकी कीमत लगभग 2,200 रूपये के आसपास है।
ये भी पढ़े- Apple iphone15 Discount: ना Amazon, ना Flipkart, आईफोन 15 पर यहां मिल रही दमदार डील्स, आप भी जानें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.