Air Conditioner Bill Reducing Tips: एयर कंडीशनर के बिल से हर महीने होती है टेंशन, तो इन 7 टिप्स से करें कम, 24 सौ घंटे चलाएं अब

Air Conditioner Bill ReducingTips: गरमी और उमस के इस मौसम में हाल बेहाल है तो आप क्या करेंगे, इसके बिल को कम करने के लिए चलिए आपको कुछ खास टिप्स के बारे में बता देते हैं

Air Conditioner Bill Reducing Tips: ऐसी सड़ी गर्मी में पंखे कूलर से काम नहीं चलता। एसी लगा कर रखना ही पड़ता है अगर आप दिन भर- रात भर एसी चलाते है और अब आपसे बिल नहीं दिया जा रहा तो आप क्या करेंगे, आपका बिल ज्यादा आ रहा है और बिल भर-भर के परेशान हो गए हैं तो आज की खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने बिल को कम कर सकते हैं..

अपनाएं ये स्पेशल टिप्स

1. सही टेम्परेचर 24-26 डिग्री सेल्सियस पर करें सेट

AC को बहुत कम तापमान पर सेट न करें, इससे एसी पर दवाब ज्यादा पड़ता है ब्लकि इसको 24-26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें। बता दें कि यह न सिर्फ कूलिंग के लिए पर्याप्त है, बल्कि बिजली की खपत भी कम करता है। इसलिए एसी का ये टेम्परेचर बिल्कुल ठीक है।

2. फैन का उपयोग करें

AC के साथ-साथ सीलिंग फैन का उपयोग करें। इससे ठंडी हवा पूरे कमरे में फैलती है और AC को अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती, जिससे ऊर्जा की बचत होती है और बिल की टेंशन भी नहीं रहती है।

3. फिल्टर को करें साफ

AC के एयर फिल्टर को रेगुलरलि साफ करें क्योंकि गंदे फिल्टर से AC की कार्य क्षमता को कम करते हैं और अधिक बिजली खर्च होती है और एसी भी लॉन्ग लास्टिंग चलता है।

4. रूम को अच्छी तरह से सील करें

कमरे में दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह से सील हों और इससे ठंडी हवा बाहर नहीं जा पाएगी और AC को ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा।

5. रात में AC का टाइमर सेट करें

रात में सोते समय AC का टाइमर सेट करें और जब कमरा ठंडा हो जाए, तो AC अपने आप बंद हो जाए और बिजली की खपत कम हो।

6. एनर्जी-एफिशिएंट AC चुनें

जब भी नया AC खरीदें, तो एनर्जी-एफिशिएंसी रेटिंग देखकर ही एसी को खरीदना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5-स्टार रेटिंग वाले AC कम बिजली की खपत करता हैं।

7. पर्दे का करें इस्तेमाल

दिन के समय खिड़कियों पर पर्दे डाल दें। इससे सूरज की गर्मी अंदर नहीं आएगी और AC को कमरे को ठंडा करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़े- http://Google AI Course: गूगल का AI कोर्स करके आप बन जाएंगे शानदार, बस इतने देनी होगी फीस, ऐसे करना होगा रजिस्टर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles