Home गैजेट्स Air Cooler 2024 Sale: गर्मी की तपन और जलन से ये कूलर...

Air Cooler 2024 Sale: गर्मी की तपन और जलन से ये कूलर ला देंगे शिमला वाली ठ़ंड, कीमत बजट में

Air Cooler 2024 Sale: गर्मियों का ये सीजन बिना किसी परेशानी के गुजारना चाहते हैं और एक सस्ता कूलर खरीदना चाहते हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए है।

Air Cooler 2024 Sale: गर्मियों का मौसम बस आ ही गया है। इस बार जबरदस्त गर्मी पड़ने वाली है। तपन और जलन की वजह से गर्मी में बुरा हाल हो जाता है। समर सीजन में कई कंपनियां एसी-कूलर की सेल पर बंपर छूट देती है। इन दिनों भी कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर शानदार छूट चल रही है, स्पैशली थॉमसन की साइट पर कई मॉडल पर छूट मिल रही है।

Air Cooler 2024 Sale: सस्ता कूलर

थॉमसन ने आपने 4 जबरदस्त कूलर मार्केट में उतार दिए हैं, ई-कॉमर्स और थॉमसन की ऑफिशियल वेबसाइट पर इनकी सेल 23 मार्च से शुरू हो जाएगी और यहां अलग-अलग मॉडल्स की कीमत और फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें

28 लीटर पर्सनल एयर कूलर

थॉमसन का 28 लीटर वाला पर्सनल एयर कूलर (White, CPP28N) की कीमत 3,999 है, कंपनी के अनुसार, ये 25 फीट तक हवा फेंक सकता है, इन्वर्टर के साथ भी काम कर सकता है। इस लाइट वेटेड कूलर में कई एडवांस्ड फीचर्स दे रखी है। लुक में शानदार और जबरदस्त इस कूलर में कई फंक्शन काफी बढ़िया दे रखें हैं।

105 लीटर और 115 लीटर कूलर

थॉमसन XL, 105 लीटर डेजर्ट एयर कूलर (Grey, HD105) की कीमत 9999 है, थॉमसन XXL हैवी ड्यूटी 115 लीटर डेजर्ट एयर कूलर (Grey, HD115) की कीमत 10,299 रुपये है। ये कूलर ईजी टू कैरी है आप इसको अपने ऑफिस-घर कहीं के लिए भी यूज कर सकते हैं। इसके अलावा कूलर में कई दूसरे एक्सट्रा प्ले मोड दे रखें हैं।

150 लीटर एयर कूलर

थॉमसन Super, 150 लीटर एयर कूलर (Grey, HD150) की कीमत 14,999 रुपये है, 45 फीट तक हवा फेंक सकता है, 115 लीटर मॉडल 50 फीट तक और 150 लीटर मॉडल 90 फीट तक हवा फेंक सकता है। बेहद ही शानदार फीचर् से साथ ये कूलर लुकवाइज भी बेहद शानदार है। आप इसकी ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

और पढ़े- HOLI 2024 OFFER FREE INTERNET: होली पर महाछूट! 2 महीने तक फ्री इंटरनेट का फायदा, बस करें ये काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version