Airtel Prepaid Plan: एयरटेल के ये नए प्रीपेड प्लान हुए लॉन्च, अमेजन प्राइम और डिज़्नी+ हॉटस्टार मिलेगा फ्री, जानें

Airtel Prepaid Plan: एयरटेल ने अपने कुछ नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है, आपको बताते हैं इन प्लान्स की डिटेल...

Airtel Prepaid Plan: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में कुछ नए प्री-पेड प्लान्स को लॉन्च किया हैं। इन प्लान में ग्राहकों के लिए काफी सुविधा दी गई है आपको बता दें कि अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा एयरटेल के इस प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को दिया जा रहा है।

FASTag डिलीवरी पर कैशबैक आप इसमें पा सकते हैं चलिए लॉन्च हुए इनके 3 प्लान के बारे में हम आपको बताते है, इनकी कीमत 499, 699 और 899 है।

Jio vs Airtel: एयरटेल हुआ बेदम, जियो के इस प्लान में बेनिफिट्स ही बेनिफिट्स, जानकर कहेंगे-कमाल हो गया

Airtel Prepaid Plan: Plan Rs 499

एयरटेल ने अपने एक नए प्लान के बारे में बता देते हैं एयरटेल का ये प्लान 499 रुपये का है और इसकी वैलिडिटी की बात करें तो इसकी अवधि 28 दिनों की है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ रोज 3GB मोबाइल डेटा के अलावा 100 SMS की सुविधा भी दी गई है।

सबसे बड़ी बात है कि आपको इसमें 5G डाटा अनलिमिटेड मिल रहा है। तीन माह के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी आपको दिया जाता हैं। 100 रुपये का कैशबैक आपको FASTag से मिलेगा साथ ही अगर आप फ्री हैलोट्यून और Wynk म्यूजिक सब्सक्रिप्शन प्लान चाहते हैं तो आप इस प्लान को लेकर सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं।

Airtel Prepaid Plan: Plan Rs 699

एयरटेल के 699 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें में भी ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं इसके अंदर आपको पूरे 56 दिनों की अवधि के लिए वैलिडिटी दी जा रही है, सभी सुविधाएं इस प्लान में कंपनी की तरफ से बेहद खास है।

अगर आप Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन चाहते है तो वो भी आपको पूरे 56 दिनों के लिए दिया जा रहा है। Sony LIV, LionsgatePlay, ErosNow, HoiChoi, ManoramaMAX, Chaupal, Kanccha Lannka में से किसी एक का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं।

Airtel: एयरटेल के इस सबसे सस्ते प्लान में हैं 1 GB Data और 300 SMS का बेनिफिट्स, जानें यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles