Home गैजेट्स Alert For Online Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है कॉमन, कहीं आप...

Alert For Online Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है कॉमन, कहीं आप ना हो जाएं शिकार, भूलकर भी ना करें ये गलती

Alert For Online Fraud: आजकल ऑनलाइन ट्रांसेक्शन का जमाना है, हम लेन-देन के लिए कई सोशल साइट पर डीलिंग करते हैं पर हम कई बार ऑनलाइन फ्राड का भी शिकार हो जाते हैं।

Alert For Online Fraud: अगर आप भी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म लेन देन के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान रहना होगा क्योंकि ये बात हम इस लिए भी सोच कर कह रहे हैं क्योंकि साल दर साल ऑनलाइन फ्राड के केसेस बढ़ रहे हैं इसलिए आपको बता दें कि डिजिटल दुनिया के इस जमाने में कहीं आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार ना हो जाए। इसके लिए आपको आज कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो आपको ध्यान रखनी बेहद जरूरी है, तो चलिए जानते हैं वो खास बातें

Alert For Online Fraud: ध्यान रखें ये वादे

1. Never Share Your OTP

अपना ओटीपी बहुत ही पर्सनल होता है और ये कभी किसी को ना बताएं, क्योंकि साइबर ठग हर संभव यही कोशिश करते है कि किसी तरह उनको OTP का पता लग जाएं क्योंकि फिर उनके लिए फ्रॉड करना बेहद आसान हो जाता है।

2. UPI money request

लोगों से साइबर चोर यूपीआई एप पर पैसे के लिए रिक्वेस्ट करते हैं और लोगों को ये भी बताते हैं कि उन्होंने पैसे भेजने हैं, इसलिए इस तरह के फ्रॉड से बच कर रहें।

3. Bank account deactivated

अगर कोई आपसे कहें कि आपको सिर्फ पिन डालना है, बस उसके बाद आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे। तो ऐसे महाफ्रॉड से बचें, क्योंकि पैसे लेने के लिए किसी तरह के पिन की जरूरत नहीं होती।

4. कभी ना दें आधार डिटेल

ठग कहते हैं कि आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा और इसे चालू रखने के लिए आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट डीटेल देना होगा।

5. अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें।

आप को कहीं से भी फोन या मैसेज आए और आप से पर्सनल जानकारी मांगे आप कुछ भी शेयर ना करें वरन् उनको कंपलेन करने की धमकी दें। आपकी पर्सनल जानकारी से हैकर्स आपको कुछ बड़ा नुकसान दे सकते हैं इसलिए आप को सावधान रहने की जरूरत है।

6. एटीएम मशीनों पर भी रहे अलर्ट

आजकल हैकर्स एटीएम मशीनों में भी डिवाइस लगाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं ऐसे में आपको सावधान रहने की जरुरत है और ये जानने कि जिस मशीन का प्रयोग आप कर रहे हैं उसमें किसी तरह का इक्यूपमेंट तो नहीं लगा जो आपको नुकसान दे जाएं।

यह भी पढ़े- http://WHATSAPP SHARING FEATURE: वॉट्सऐप के स्टेटस को ऐसे करें INSTAGRAM पर शेयर, अब होगा बेहद आसान

Exit mobile version