Amazon Flipkart AC Discount: भीषण गर्मी पड़ने वाली है और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी मार्च से पहले ही इस मौसम का आगाज हो गया है। अगर आप भीषण गर्मी से पहले अपने घर के लिए शानदार एयर कंडीशनर खरीद लेंगे तो ज्यादा फायदे में रहेंगे। बता दें कि इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट पर कई डिस्काउंट ऑफर चल रही है और इसमें आप भी टॉप ब्रांड के सभी एसी 40 हजार रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते है आप किन एसी को कितनी कीमत पर खरीद सकते हैं।
Amazon Flipkart AC Discount: इन पर मिलेगी ऑफर
Carrier- 1.5 Ton Air Conditioner
करियर का यह 3 Star AI फ्लेक्सीकूल इन्वर्टर स्प्लिट एसी है आप इसको बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। ये एसी एडजस्टेबल मोड्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसको हाई कूलिंग, कूलिंग, वॉर्म, आदि मोड्स पर एडजस्ट कर सकते हैं। बता दें कि इस एसी की असल कीमत 67,790 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के चलते इसे अमेजन से 48 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है और ये केवल 34,990 रुपये की कीमत में रह जाता है।
LG (1.5 टन Air Conditioner)
एलजी के इस 3 स्टार एसी के क्या कहने। बता दें कि इस एसी की असल कीमत 78,990 रुपये है, पर अमेजन से इसको पूरे 53 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप केवल 37,490 रुपये में खरीद सकते हैं इसमें कई खास फीचर्स जैसे एंटी वायरस प्रोटेक्शन, टू-वे स्विंग और एचडी फिल्टर समेत खरीदा जा सकता है।
Panasonic- 1.5 AC
पैनासेनिक का 1.5 टन के एसी की बात करें तो अमेजन से आप इसको खरीद सकते है और काफी बचत कर सकते हैं। एसी की असल कीमत की बात करें तो ये 55,400 रुपये है और इसको 33 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 36,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमे कई हाईटेक फीचर्स दे रखी है और लुक वाइज भी ये काफी खूबसूरत है।
और पढ़े- http://Extension Board Using Tips: एक्सटेंशन बोर्ड से फैल ना जाएं करंट या लग ना जाएं आग, यूज करने का यहां जानें सही तरीका
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

